Page Loader
प्रधानमंत्री मोदी ने रखा प्रस्ताव, पुराने संसद भवन को 'संविधान सदन' कहा जाए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुराने संसद भवन को 'संविधान सदन' कहे जाने का प्रस्ताव रखा

प्रधानमंत्री मोदी ने रखा प्रस्ताव, पुराने संसद भवन को 'संविधान सदन' कहा जाए

लेखन गजेंद्र
Sep 19, 2023
01:18 pm

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पुराने संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में पुराने भवन की गरिमा को बनाए रखने के लिए उसे 'संविधान सदन' का नाम देने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा, "आज हम नए भवन में जा रहे हैं। गणेश चतुर्थी का दिन शुभ है। मेरा सुझाव है कि जब हम नए सदन में जा रहे हैं, तब इसकी गरिमा कभी भी कम नहीं होनी चाहिए। इसे सिर्फ पुरानी संसद कहकर छोड़ दें, ऐसा नहीं होना चाहिए।"

बयान

प्रधानमंत्री मोदी ने और क्या कहा?

प्रधानमंत्री ने कहा, "भविष्य में पुरानी संसद को संविधान सदन के रूप में जाना जाए, ताकि ये हमारी जीवन की प्रेरणा बनी रहे। इससे उन महापुरुषों की याद भी जुड़ जाएगी, जो संविधान सभा के लिए यहां बैठते थे। भावी पीढ़ी को यह तोहफा देने का अवसर है, जिसे जाने नहीं देना चाहिए। मैं इस पवित्र भूमि को प्रणाम करता हूं।" उन्होंने राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से पुरानी संसद का नाम बदलने की अपील की।

ट्विटर पोस्ट

प्रधानमंत्री मोदी ने रखा प्रस्ताव