Page Loader
ओडिशा: जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान भगदड़ के हालात, एक श्रद्धालु की मौत और कई घायल
जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान बने भगदड़ के हालात

ओडिशा: जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान भगदड़ के हालात, एक श्रद्धालु की मौत और कई घायल

Jul 07, 2024
09:39 pm

क्या है खबर?

ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा घटित हुआ है। यात्रा की शुरुआत में भगवान जगन्नाथ का नंदीघोष रथ खींचने के दौरान अचानक भगदड़ मचने से दर्जनों श्रद्धालु घायल हो गए, जबकि एक श्रद्धालु की दम घुटने से मौत हो गई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से अधिकतर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्‌टी दे दी गई। बता दें कि यात्रा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं।

घटना

यात्रा में कैसे बने भगदड़ के हालात?

डेक्कन हेराल्ड के अनुसार, ग्रैंड रोड स्थित बड़ा डांडा के पास भगवान जगन्नाथ के नंदीघोष रथ को खींचते समय अचानक भक्तों के बीच धक्का-मुक्की होने से भगदड़ की स्थिति बन गई। इससे सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु नीचे गिर गए। इस दौरान दम घुटने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो सकती है, लेकिन उसके ओडिशा से बाहर के होने की बात सामने आई है। अधिकतर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्‌टी मिल गई।

जायजा

स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल पहुंचकर लिया स्थिति का जायजा

पुरी रथ यात्रा के दौरान हुई भगदड़ के बाद स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग ने जिला मुख्य अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है। उन्होंने अस्पताल के डाक्टरों से बात की और घायलों का समुचित इलाज करने के निर्देश दिए। इसी तरह स्वास्थ्य मंत्री ने घायल श्रद्धालुओं से भी बात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी हैं। यह भी जानने का प्रयास किया कि किस परिस्थिति में भगदड़ हुई और इस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई।