ओडिशा: राउरकेला में मालगाड़ी पटरी से उतरकर रिहायशी इलाके में घुसी, लोगों में दहशत
क्या है खबर?
ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में स्थित राउरकेला इलाके में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते बचा।
इलाके में सुबह 6 बजे एक मालगाड़ी पटरी से उतरकर रिहायशी इलाके में घुस गई, जिससे लोग दहशत में आ गए। घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
घटना के बाद मालगाड़ी का चालक स्थानीय लोगों के डर से मौके से फरार हो गया। पुलिस और रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
हादसा
थोड़ा और आगे बढ़ती ट्रेन तो होता बड़ा हादसा
यह घटना तब हुई जब शंटिंग का काम चल रहा था। शंटिंग का कार्य प्रस्थान के लिए बोगियों को व्यवस्थित करने और छांटने की प्रक्रिया से जुड़ा हुआ है। इसी दौरान ट्रेन पटरी से उतरकर कॉलोनी में घुस गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर ट्रेन 5 मीटर भी आगे बढ़ती तो घरों से टकरा सकती थी, इससे बड़ा हादसा हो सकता था।
हालांकि, ट्रेन रास्ते में खड़े एक टेंपो से टकरा गई और वह क्षतिग्रस्त हो गया।
जानकारी
जानबूझकर पटरी से उतारी गई ट्रेन?
इंडिया टुडे ने स्थानीय लोगों के हवाले से लिखा है कि यह घटना जानबूझकर की गई, ताकि कॉलोनी में रह रहे लोगों को यहां से निकाला जा सके। आरोप है कि जहां यह घटना हुई, वह कॉलोनी अवैध रूप से बसाई गई है।
ट्विटर पोस्ट
ओडिशा में हादसे के बाद का दृश्य
Odisha: A freight train derailed at Rourkela's Malgodam yard, damaging vehicles but causing no casualties. Suspected communication failure led to the incident. Authorities are investigating and clearing the site pic.twitter.com/XhUZVU0Q9M
— IANS (@ians_india) February 5, 2025
घटना
एक दिन पहले उत्तर प्रदेश में टकराई थी मालगाड़ी
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंगलवार सुबह 4:30 बजे बड़ा रेलवे हादसा हुआ था।
जिले के खागा पुलिस थाना क्षेत्र में शुजातपुर और रसूलाबाद रेलवे स्टेशनों के बीच एक मालगाड़ी पीछे से दूसरी मालगाड़ी से टकरा गई थी।
हादसे में दोनों ट्रेनों के लोको पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
बताया गया कि डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) पर एक मालगाड़ी रेड सिग्नल पर खड़ी थी। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आई दूसरी मालगाड़ी इससे भिड़ गई।