LOADING...
उत्तर प्रदेश: फतेहपुर में 2 मालगाड़ियों में टक्कर, लाइन पर खड़ी ट्रेन में पीछे से भिड़ी
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में 2 मालगाड़ियां आपस में टकराई (तस्वीर: एक्स/@AnujTyagi8171)

उत्तर प्रदेश: फतेहपुर में 2 मालगाड़ियों में टक्कर, लाइन पर खड़ी ट्रेन में पीछे से भिड़ी

लेखन गजेंद्र
Feb 04, 2025
12:27 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ। यहां 2 मालगाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई। हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। घटना सुबह 4:30 बजे जिले के खागा पुलिस थाना क्षेत्र में हुई। यहां शुजातपुर और रसूलाबाद रेलवे स्टेशनों के बीच एक मालगाड़ी पीछे से दूसरी मालगाड़ी से टकरा गई। हादसे में दोनों ट्रेनों के लोको पायलट घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर पुलिस और रेलवे के अधिकारी मौजूद हैं।

हादसा

कैसे हुआ हादसा?

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) पर एक मालगाड़ी रेड सिग्नल पर खड़ी थी। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आई दूसरी मालगाड़ी इससे भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि खड़ी मालगाड़ी का इंजन और गार्ड कोच ट्रैक से नीचे गिर गए। दोनों मालगाड़ी पर कोयला लदा था। DFC सिर्फ मालगाड़ियों के लिए है, जिससे यात्री ट्रेनों पर इसका असर नहीं हुआ। हालांकि, कई मालगाड़ियां प्रभावित हुई हैं। हादसे के जांच के आदेश दिए गए हैं।

ट्विटर पोस्ट

हादसे के बाद का दृश्य