ओडिशा: लोगों को नग्न दिखाने वाला "जादुई दर्पण" बेचकर आरोपियों ने ठगे 9 लाख रुपये, गिरफ्तार
ओडिशा की पुलिस ने बुधवार को पश्चिम बंगाल से 3 ठगों को गिरफ्तार किया। उन्होंने झांसा देकर 9 लाख रुपये में लोगों को नग्न दिखाने वाले "जादुई दर्पण" बेचा था। आरोपियों ने उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी अविनाश कुमार शुक्ला (72) को यह दर्पण बेचा था। पुलिस ने उनकी शिकायत पर संतरागाछी के पार्थ सिंहरे (46), उत्तर 24 परगना के मोलाया सरकार (32) और कोलकाता के सुदीप्त सिन्हा रॉय (38) को गिरफ्तार किया।
ठगों ने खुद को सिंगापुर की कंपनी का कर्मचारी बताया था
TOI के मुताबिक, शिकायतकर्ता शुक्ला ने बताया कि वह कानपुर के ही दोस्त वीरेंद्र दुबे के जरिए आरोपियों के संपर्क में आए थे। आरोपियों ने खुद को सिंगापुर की एक कंपनी का कर्मचारी बताया, जो पुरानी वस्तुओं का कारोबार करती है। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपियों ने 2 करोड़ रुपये में "जादुई दर्पण" बेचने की पेशकश की। आरोपियों ने विश्वास जीतने के लिए "जादुई दर्पण" के झूठे खरीदारों से मिलवाया। आरोपियों ने बताया कि दर्पण का उपयोग नासा करती है।
शुक्ला को दर्पण खरीदने के लिए भुवनेश्वर बुलाया गया
रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्ला को आरोपियों ने "जादुई दर्पण" खरीदने के लिए भुवनेश्वर बुलाया और दोनों पक्षों ने जयदेव विहार के पास एक होटल में मुलाकात की। नयापल्ली पुलिस स्टेशन के प्रभारी विश्वरंजन साहू ने बताया कि शुक्ला पहले ही आरोपियों को 9 लाख रुपये का भुगतान कर चुके थे और होटल में बैठक के दौरान उनको ठगी का अहसास हुआ। पुलिस ने आरोपियों के पास से कार, 28,000 रुपये, 5 मोबाइल फोन, दर्पण के वीडियो और दस्तावेज बरामद किए।