कोलकाता मामले के बाद ओडिशा सरकार अलर्ट, डॉक्टरों को ड्यूटी पर मिलेगी 24 घंटे सुरक्षा
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के रेप और हत्या के बाद पूरे देश के डॉक्टर सुरक्षा की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे थे। इसका परिणाम अब आना शुरू हुआ है। ओडिशा की राज्य सरकार ने सभी अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों में डॉक्टरों, छात्रों और स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नई योजना लागू की है। इसके तहत हर जगह CCTV कैमरे लगाने और अस्पतालों में सुरक्षाकर्मी तैनात करने का फैसला लिया गया है।
सुरक्षा के लिए उठाए जाएंगे कई कदम
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सभी संस्थानों में रणनीतिक स्थानों पर, छात्रावासों की प्रत्येक मंजिल पर, मुख्य द्वारों और सड़कों पर CCTV कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही CCTV फुटेज की निगरानी के लिए कम से कम 3 महीने के बैकअप के साथ नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाएंगे। अधिसूचना में कहा गया है कि वार्डों के बाहर तथा सभी बाह्य रोगी विभागों (OPD) में 24 घंटे पुरुष और महिला सुरक्षा गार्ड तैनात होंगे। मरीजों से मिलने आने वालों पर भी निगरानी रहेगी।
6 घंटे के भीतर दर्ज होगी घटना की सूचना
स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि छात्रों के खिलाफ हिंसा की सूचना मिलने के 6 घंटे के भीतर पुलिस में FIR दर्ज करानी होगी और 48 घंटे में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) को कार्रवाई रिपोर्ट भेजनी होगी। अस्पताल और संस्थान अपने सभी कर्मचारियों को ड्रेस कोड और पहचान पत्र देगा। भर्ती मरीजों के आगंतुक के लिए सिर्फ 2 प्रवेश पास जारी किए जाएंगे। अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज के पास पुलिस चौकी खोलने की भी बात कही गई है।
क्या है कोलकाता में रेप और हत्या का मामला?
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सभागार में 9 अगस्त को ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बर्बर रेप किया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी गई। घटना को लेकर कोलकाता समेत पूरे देश के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए और काम बंद कर दिया। कोलकाता में प्रदर्शन के दौरान डॉक्टरों पर हमला भी हुआ और तोड़फोड़ की गई। रेप-हत्या के मामले में अस्पताल का स्वयंसेवक संजय रॉय गिरफ्तार हुआ है। मामले की CBI जांच चल रही है।