
ओडिशा: भद्रक में धार्मिक जुलूस के दौरान डीजे में उतरा करंट, 2 लोगों की मौत
क्या है खबर?
ओडिशा के भद्रक जिले में पटुआ जात्रा जुलूस के दौरान डीजे में करंट उतरने से 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 14 अन्य लोग घायल हुए हैं।
घटना सोमवार देर शाम को तिहिडी थाना क्षेत्र के तहत हतुआरी गांव में हुई है। मृतकों में अरसा के सरत महालिक और हतुआरी के मुना महालिक शामिल हैं।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर जिला अधिकारी समेत अन्य पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंच गए।
हादसा
कैसे हुआ हादसा?
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, हतुआरी गांव में जात्रा उत्सव के दौरान डीजे बजाते हुए जुलूस निकाला जा रहा था, जो डीजल जेनरेटर सेट के साथ जुड़ा था।
बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति डीजे सेट पर चढ़ा था, जिससे वह रास्ते से गुजर रही 11केवी बिजली लाइन के संपर्क में आ गया। व्यक्ति की तुरंत मौत हो गई।
तार के टकराने से करंट पूरे डीजे में फैल गया, जिससे उससे चिपककर खड़े लोग भी घायल हो गए।
जांच
जिला अधिकारी ने दिए जांच के आदेश
भद्रक के जिला मजिस्ट्रेट दिलीप राउत्रे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जुलूस की अनुमति को लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं।
वहीं, भद्रक के पुलिस अधीक्षक ने का कहना है कि पुलिस ने आयोजकों को जुलूस के दौरान डीजे संगीत बजाने के खिलाफ चेतावनी दी थी, लेकिन उन्होंने निर्देशों की अनदेखी की।
पुलिस डीजे मालिक को तलाश कर रही है। वह फरार बताया जा रहा है। डीजे काफी ऊंचाई तक लगाया गया था।