Page Loader
बालासोर ट्रेन हादसा: अभी तक नहीं हुई 101 शवों की शिनाख्त, लगभग 200 का इलाज जारी
ओडिशा ट्रेन हादसे में अभी तक 101 शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी

बालासोर ट्रेन हादसा: अभी तक नहीं हुई 101 शवों की शिनाख्त, लगभग 200 का इलाज जारी

लेखन गजेंद्र
Jun 06, 2023
11:08 am

क्या है खबर?

ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे की 278 मौतों में से 101 शवों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। भुवनेश्वर में सिर्फ 55 शव परिजनों को सौंपे गए हैं। पूर्वी मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक रिंकेश रॉय ने बताया कि विभिन्न अस्पतालों में अभी करीब 200 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि 900 को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इस हादसे में 1,100 से अधिक लोग घायल हुए थे।

पहचान

अपनों की तलाश में भटक रहे परिजन

भुवनेश्वर में नगर निगम के आयुक्त विजय अमृत ने बताया कि उनको 198 शव सौंपे गए थे, जिनमें से 55 शव परिजन ले गए। निगम हेल्पलाइन 1929 पर 200 से अधिक कॉल आ चुकी हैं। परिजन अपनों की तलाश में अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं। बता दें, बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी और इसके डिब्बे वहां से गुजर रही हावड़ा एक्सप्रेस से जा टकराए। ये हालिया इतिहास की सबसे भीषण रेल दुर्घटना थी।