Page Loader
ओडिशा: बालासोर में स्कूल का मिड-डे मील खाने से 100 बच्चे बीमार, खाने में छिपकली निकली
ओडिशा के बालासोर में मिड-डे मील खाने से बच्चे बीमार (प्रतीकात्मक तस्वीर: विकीमीडिया)

ओडिशा: बालासोर में स्कूल का मिड-डे मील खाने से 100 बच्चे बीमार, खाने में छिपकली निकली

लेखन गजेंद्र
Aug 09, 2024
09:57 am

क्या है खबर?

ओडिशा में बालासोर जिले के एक सरकारी स्कूल में मिड-डे मील खाने से 100 बच्चे बीमार हो गए। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। खबरों के मुताबिक, घटना सोरो ब्लॉक के सिरापुर गांव में स्थित उदयनारायरण नोडल स्कूल की है। यहां छात्रों को दोपहर के भोजन में चावल और कढ़ी परोसी गई थी। एक छात्र ने कथित तौर पर भोजन में मरी छिपकली देखी, जिसके बाद स्कूल में दहशत फैल गई। स्कूल के अधिकारियों ने वितरण रुकवा दिया।

बीमार

बच्चों को होने लगी पेट दर्द की शिकायत

इसके बाद कई छात्रों को पेट दर्द और सीने में दर्द की शिकायत होने लगी। उन्हें तुरंत एंबुलेंस और अन्य वाहनों के माध्यम से सोरो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। घटना की जानकारी होने पर स्वास्थ्य केंद्र से एक मेडिकल टीम भी स्कूल पहुंची, जिन्होंने बच्चों का इलाज शुरू किया। इसके बाद बच्चों ने उल्टी शुरू की। सभी बच्चों को अभी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 2 छात्रों की तबीयत गंभीर बताई जा रही है।

जांच

शिक्षा विभाग ने दिए जांच के आदेश

आज तक के मुताबिक, खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अभी छिपकली मिलने की बात पूरी तरह जानकारी में नहीं है, लेकिन छात्र अस्पताल में भर्ती हैं, जिसमें 2 गंभीर हैं। बाकियों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। उन्होंने बताया कि मामले में जांच के आदेश दिए हैं, लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें, एक हफ्ते पहले बालासोर के सोरो ब्लॉक के एक अन्य स्कूल में मिड-डे मील खाने से बच्चे बीमार हुए थे।