
नोएडा: महिला के गार्ड्स को गाली देने और पीटने का वीडियो वायरल, गिरफ्तार
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के नोएडा की एक सोसाइटी में सुरक्षा गार्ड्स को धमकाने और उसके साथ गाली-गलौज करने के लिए एक महिला को गिरफ्तार किया गया है।
महिला एक संपन्न परिवार से संबंध रखती है और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए यूजर्स महिला पर उसके वर्ग और महिला होने का फायदा होने का आरोप लगा रहे हैं और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग हो रही है।
घटना
गेट खोलने में देरी होने पर गार्ड्स पर भड़की महिला
घटना नोएडा सेक्टर 126 पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में आने वाली जेपी ग्रुप सोसाइटी में हुई।
महिला गेट खोलने में देरी होने पर गार्ड्स से भिड़ी और उन्हें गाली देने लगी। उसने एक गार्ड की कॉलर तक पकड़ ली और उसे थप्पड़ मारे।
वीडियो में उसे गार्ड्स को गाली देने के साथ-साथ बिहारी समुदाय के लिए अपमानजक शब्द इस्तेमाल करते हुए भी सुना जा सकता है।
वह उनसे "महिलाओं का सम्मान करना सीखने" की भी कह रही है।
ट्वीट
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बोलीं- ये किस प्रकार का घटियापन है
महिला की इस गुंडागर्दी के वीडियो पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी ट्वीट किया है।
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'ये महिला सरेआम इस गार्ड से इतनी गुंडागर्दी और गाली गालौच कर रही है। ये किस प्रकार का घटियापन है। नोएडा पुलिस इस महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई बहुत ज़रूरी है।'
बवाल होने के बाद पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
बयान
गार्ड ने कही नौकरी छोड़ने की बात, बोले- बहुत बेइज्जती सह ली
घटना से आहत एक गार्ड ने नौकरी छोड़ने की बात कही है। अमर उजाला के अनुसार, उन्होंने कहा, "'बहुत हो गया बेइज्जती सहते-सहते। हम भी परिवार वाले हैं। अब मुझे नौकरी नहीं करनी है। हम सोसाइटी में अपनी पूरी जिम्मेदारी से काम करते हैं। सभी महिलाओं को अपनी बहन, मां समझते हैं, लेकिन पढ़ी-लिखी होने के बावजूद महिला में कोई तमीज नहीं है। महिला ने पहले बदतमीजी की थी।"
बताया जा रहा है कि आरोपी भाव्या रॉय नशे में थी।
अन्य मामला
श्रीकांत त्यागी के मामले सेे मिलता-जुलता है मौजूदा मामला
बता दें कि कुछ दिन पहले भी नोएडा में एक ऐसा ही मामला सामने आया था।
तब श्रीकांत त्यागी नामक भाजपा नेता ने नोएडा स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में एक महिला के साथ मारपीट और गाली-गलौज की थी।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। बुलडोजर की मदद से सोसाइटी में हो रखे उसके अवैध निर्माण को भी गिरा दिया गया था।