नोएडा में सेक्टर-62 के 2 PG में लगी भीषण आग, छात्रों ने ऐसे बचाई अपनी जान
दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-62 स्थित 2 पेइंग गेस्ट (PG) में सोमवार सुबह जबरदस्त आग लग गई, जिसके बाद इलाके में हाहाकार मच गया। घटना रसूलपुर नवादा गांव के 2 PG के निचले तल पर लगी थी, जिसने देखते ही देखते ऊपर की मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिन्होंने आग पर काबू पाया। अग्निशमन विभाग ने आसपास के सभी घरों को खाली कराया।
PG में रहने वाले छात्रों ने कैसे बचाई अपनी जान?
अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि सुबह 8 बजे रेनबो रेजीडेंसी गर्ल्स PG और सोनू PG के निचले तल पर लगे होर्डिंग के इलेक्ट्रिक पैनल में आग लगी थी। अधिकारी ने बताया कि खिड़कियों और दरवाजे से आग बढ़ गई। इस दौरान PG में रहने वाले छात्रों ने ऊपर की मंजिलों पर चढ़कर अपनी जान बचाई। आग बुझने के बाद छात्रों को नीचे उतारा गया और अस्पताल भेजा गया। छात्रों का कमरों में रखा सामान खाक हो गया।