नोएडा में सेक्टर-62 के 2 PG में लगी भीषण आग, छात्रों ने ऐसे बचाई अपनी जान
क्या है खबर?
दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-62 स्थित 2 पेइंग गेस्ट (PG) में सोमवार सुबह जबरदस्त आग लग गई, जिसके बाद इलाके में हाहाकार मच गया।
घटना रसूलपुर नवादा गांव के 2 PG के निचले तल पर लगी थी, जिसने देखते ही देखते ऊपर की मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिन्होंने आग पर काबू पाया। अग्निशमन विभाग ने आसपास के सभी घरों को खाली कराया।
हादसा
PG में रहने वाले छात्रों ने कैसे बचाई अपनी जान?
अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि सुबह 8 बजे रेनबो रेजीडेंसी गर्ल्स PG और सोनू PG के निचले तल पर लगे होर्डिंग के इलेक्ट्रिक पैनल में आग लगी थी।
अधिकारी ने बताया कि खिड़कियों और दरवाजे से आग बढ़ गई। इस दौरान PG में रहने वाले छात्रों ने ऊपर की मंजिलों पर चढ़कर अपनी जान बचाई।
आग बुझने के बाद छात्रों को नीचे उतारा गया और अस्पताल भेजा गया। छात्रों का कमरों में रखा सामान खाक हो गया।
ट्विटर पोस्ट
आग का भयावह दृश्य
नोएडा के सेक्टर 62 में आग की बड़ी घटना! पेइंग गेस्ट हाउस में आग लगने से दहशत फैल गई। पुलिस और अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। रेजिडेंशियल इलाके में कमर्शियल एक्टिविटी पर कार्रवाई की मांग। @noida_authority #Noida #Fire #CommercialActivities"@Uppolice pic.twitter.com/gPvaNhLohF
— TV Journalist #Thakur RAVI Singh Chauhan (@ReporterRavi3) August 26, 2024