
वायु प्रदूषण के कारण नोएडा के कक्षा 9 तक के स्कूल 10 अक्टूबर तक बंद
क्या है खबर?
दिल्ली-NCR में प्रदूषण से खराब होते हालात को देखते हुए नोएडा में कक्षा 9 तक के सभी स्कूल 10 अक्टूबर तक बंद कर दिए गए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय ने मंगलवार को कक्षा 9 तक के सभी स्कूल अगले 3 दिन बंद करने का आदेश जारी किया।
स्कूल प्रबंधन को ऑनलाइन कक्षाओं के जरिए बच्चों को पढ़ाने के लिए कहा गया है। स्कूल बंद करने के पीछे ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का हवाला दिया गया है।
आदेश
कक्षा 10 से 12 तक के स्कूल खुलेंगे
जिलाधिकारी कार्यालय के आदेश में बताया गया है कि नोएडा के स्कूलों में कक्षा 10 से 12 तक की कक्षाएं ऑफलाइन ही चलेंगी। बड़े कक्षाओं के छात्रों को स्कूल आना पड़ेगा।
बता दें कि प्रदूषण के कारण दिल्ली सरकार ने भी कक्षा 10 और 12 को छोड़कर सभी स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद किया है।
हरियाणा के शिक्षा निदेशक ने भी प्रदूषण की स्थिति देखते हुए 13 जिलों में स्कूल बंद करने के लिए उपायुक्तों को निर्देश दिया है।
प्रदूषण
नोएडा की वायु गुणवत्ता 'खतरनाक' श्रेणी में
नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सोमवार को 616 दर्ज किया गया था, जो 'खतरनाक' श्रेणी में आता है। ये अभी भी इसी श्रेणी में बना हुआ है।
दूसरी तरफ दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मंगलवार को थोड़ा सुधार दिखा है और ये 'गंभीर' श्रेणी से 'बेहद खराब' श्रेणी में लौट आई है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, शहर का समग्र AQI मंगलवार सुबह 7ः00 बजे 396 अंक दर्ज किया गया, जो सोमवार को 437 था।