
उत्तर प्रदेश: पार्किंग में धूल फांक रही हैं नोएडा पुलिस की गाड़ियां, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
सोशल मीडिया पर अक्सर पुलिस के खटारा वाहनों की तस्वीरें और वीडियो वायरल होती हैं, लेकिन इस बार वायरल वीडियो में उत्तर प्रदेश पुलिस की नई धूल फांकती गाड़ियां दिख रही हैं।
एक पत्रकार ने ऐसी ही कई गाड़ियों का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है और दावा किया है कि नोएडा पुलिस की एकदम नई सैंकड़ों गाड़ियां नोएडा शिल्प हाट के बेसमेंट में खड़ी धूल फांक रही हैं। इनसे अभी तक प्लास्टिक भी नहीं हटाई गई हैं।
वायरल
गाड़ियां अभी तक नहीं उतरी सड़कों पर?
वीडियो में दिख रहा है कि बेसमेंट में खड़ी अधिकतर बोलेरो गाड़ियां बिल्कुल नई हैं। इन पर आगे और पीछे पुलिस का स्टीकर लगा हुआ है। साथ में हूटर और सायरन भी दिख रहा है।
यूजर ने सवाल किया है कि पुलिस की गाड़ियों को धक्का देकर चलाया जा रहा है, लेकिन आम आदमी के पैसे से आई इन गाड़ियों को सड़क पर क्यों नहीं उतारा जा रहा?
कुछ ट्विटर यूजर्स ने वीडियो को संबंधित अधिकारियों को टैग किया है।
ट्विटर पोस्ट
वीडियो में देख सकते हैं धूल फांकती पुलिस की गाड़ियां
कभी आपको पुलिस की गाड़ी धक्का देते कोई दिखे तो तुरंत नोएडा अथॉरिटी और नोएडा पुलिस से पूछिए की ये गाड़ियां धूल क्यों फांक रही है।? pic.twitter.com/bgbIjOYoJ9
— Aditya Kumar (@Adityakripa) March 5, 2023