नोएडा: ई-रिक्शा बैटरी को चार्ज करते समय झोपड़ी में लगी आग, 3 बच्चियों की मौत
दिल्ली से सटे नोएडा में बुधवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। यहां सेक्टर-8 स्थित फेज वन इलाके में एक झोपड़ी में आग लग गई, जिससे 3 बच्चियों की मौत हुई है। पुलिस ने बताया कि घटना के समय तीनों बच्चियां अपने माता-पिता के साथ झोपड़ी में सो रही थीं। तभी शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और उन्हें भागने का मौका नहीं मिला। माता-पिता की हालत गंभीर है। उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ई-रिक्शा की बैटरी चार्ज करते समय हुआ हादसा
मृतक बच्चियों की पहचान 10 वर्षीय आस्था, 7 वर्षीय नैना और 5 वर्षीय आराध्या के रूप में हुई है। बच्चियों के पिता ई-रिक्शा चलाते थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक, पिता ने मंगलवार रात रिक्शा की बैटरी चार्ज करने को लगाई थी और पूरा परिवार एक कमरे में सो गया। तड़के 4 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लगी तो कोई समझ नहीं पाया। आग तेजी से फैली, जिससे कमरे में सो रही बच्चियों की मौत हो गई और माता-पिता झुलस गए।
हो सकता था बड़ा हादसा
स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने 10 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया। पुलिस का कहना है कि समय पर आग पर काबू पाने से बड़ा हादसा होने से बच गया क्योंकि आसपास की कई झोपड़ियांं आग की चपेट में आ सकती थीं। पुलिस के साथ मौके पर फॉरेंसिक टीम भी जांच के लिए पहुंची है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।