Page Loader
नोएडा: बहुमंजिला इमारत में AC फटा, कई फ्लैट में आग लगी
नोएडा के लोटस बुलेवार्ड अपार्टमेंट में लगी आग (तस्वीर: एक्स/@siddharth2596)

नोएडा: बहुमंजिला इमारत में AC फटा, कई फ्लैट में आग लगी

लेखन गजेंद्र
May 30, 2024
11:23 am

क्या है खबर?

दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 110 स्थित बहुमंजिला इमारत में गुरुवार को AC फटने से आग लग गई। आग की चपेट में आसपास के कई फ्लैट आए हैं। आग लोटस बुलेवार्ड अपार्टमेंट के एक फ्लैट में लगी थी, जिससे सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने से दूसरे फ्लैट में रह रहे लोग अपना घर छोड़कर नीचे आ गए। उन्होंने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

हादसा

बड़ा हादसा होने से बचा

अपार्टमेंट के फ्लैट में लगा AC का कंप्रेसर बालकनी में लगा होने के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया। फ्लैट में रहने वाले लोग भी समय पर बाहर निकल आए थे। अपार्टमेंट का फ्लैट काफी ऊंचाई पर होने की वजह से अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। मौके पर 5 गाड़ियां पहुंची थीं। घटना का वीडियो भी सामने आया है। बता दें, गर्मी के कारण ऐसे बहुत हादसे हो रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

नोएडा के अपार्टमेंट में लगी आग