नोएडा में सुल्तानपुरी जैसा हादसा, स्वीगी कर्मी की बाइक को टक्कर मारकर 500 मीटर घसीटा
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में नए साल की रात सुल्तानपुरी जैसा सड़क हादसा सामने आया है। नोएडा सेक्टर 14 फ्लाईओवर के पास डिलीवरी करके लौट रहे स्वीगी कर्मी 20 वर्षीय कौशल को पहले एक कार ने टक्कर मारी, फिर 500 मीटर तक घसीटते ले गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार चालक ने 500 मीटर आगे जाकर मंदिर के पास कार रोकी और जब युवक को देखा तो उसे छोड़कर वहां से भाग गया।
युवक ने भाई ने रात को फोन किया तो राहगीर ने दी सूचना
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कौशल के भाई अमित ने रात 01:00 बजे उसे फोन किया तो फोन की घंटी बजने पर आसपास के राहगीरों ने कॉल रिसीव कर सड़क हादसे की जानकारी दी। अमित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास लगे CCTV फुटेज से जानकारी जुटा रही है। बता दें, दिल्ली में नए साल की रात सुल्तानपुरी इलाके में कार सवार पांच लोग एक 20 वर्षीय युवती को 13 किलोमीटर तक घसीटते ले गए थे।