दिल्ली में आज से नहीं मिलेगी बिजली सब्सिडी, LG ने अभी तक नहीं दी है मंजूरी
दिल्ली में आज से आम लोगों को बिजली सब्सिडी नहीं मिलेगी। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने सब्सिडी को मंजूरी दे दी थी, लेकिन उपराज्यपाल (LG) विनय कुमार सक्सेना ने इस फाइल को अब तक मंजूरी नहीं दी है और इसके कारण सब्सिडी को रोकना पड़ रहा है। LG ने मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर ऑडिट न करने का आरोप लगाया है।
कल से आएंगे बढ़े हुए बिल- आतिशी
आतिशी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "अरविंद केजरीवाल जी की सरकार बिजली की सब्सिडी देती है... जिसके तहत वकीलों को, किसानों को, 1984 के दंगा पीड़ितों को बिजली की सब्सिडी दी जाती है। आज से वो बिजली का सारी सब्सिडी रुक जाएगी। इसका मतलब कल से जो बिल उपभोक्ताओं को मिलेंगे, उसमें उन्हें सब्सिडी नहीं मिलेगी। जिनको जीरो बिल आता था, उन्हें कल से बढ़े हुए बिल मिलने शुरू हो जाएंगे।"
आतिशी ने कहा- जब तक LG मंजूरी नहीं देंगे, सब्सिडी नहीं दे सकते
सब्सिडी रुकने का कारण बताते हुए आतिशी ने कहा, "ये सब्सिडी इसलिए रुक गई है क्योंकि दिल्ली की चुनी हुई अरविंद केजरीवाल की सरकार ने जो निर्णय लिया, कैबिनेट में निर्णय लिया कि हम आने वाले वर्ष में भी बिजली सब्सिडी जारी रखेंगे, उस सब्सिडी की फाइल को LG साहब अपने पास रखकर बैठ गए हैं। जब तक वो फाइल LG ऑफिस से वापस नहीं आएगी, तब तक अरविंद केजरीवाल की सरकार सब्सिडी का पैसा जारी नहीं कर सकेगी। "
LG ने आरोपों पर क्या कहा?
LG विनय कुमार सक्सेना के कार्यालय की तरफ से जारी बयान में फाइल रोकने पर सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा गया। LG ने गरीबों को बिजली सब्सिडी देने का समर्थन किया, लेकिन पिछले 6 सालों में निजी बिजली वितरण कंपनियों को दिए गए 13,549 करोड़ रुपये का ऑडिट नहीं करने के लिए AAP सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कोई घपला तो नहीं हो रहा, ये सुनिश्चित करने के लिए बिजली कंपनियों को भुगतान का ऑडिट होना चाहिए।
क्या थी दिल्ली सरकार की बिजली सब्सिडी योजना?
दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली पूरी तरह से फ्री थी। 200 यूनिट से अधिक बिल होने पर 400 यूनिट तक पूरे बिल पर 50 प्रतिशत सब्सिडी मिलती थी। 400 यूनिट से अधिक बिल होने पर कोई सब्सिडी नहीं मिलती और पूरा बिल भरना होता था। दिल्ली में बिजली के 58 लाख ग्राहक हैं, जिनमें से 47 लाख को सब्सिडी मिलती थी। इसमें से 30 लाख के बिल जीरो आते थे, वहीं 17 लाख को आधा बिल भरना होता था।
न्यूजबाइट्स प्लस
2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP की जीत में बिजली सब्सिडी की अहम भूमिका रही थी। यही कारण है कि AAP जिस भी राज्य में चुनाव लड़ती है, वहां कुछ निश्चित यूनिट बिजली फ्री देने का वादा करती है। पंजाब में भी उसने 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया था और अभी यहां उसकी ही सरकार है। गुजरात में भी उसने 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया था, जहां इस साल चुनाव हुए थे।