पहलवानों के खिलाफ नफरती भाषण का केस नहीं, बृजभूषण सिंह के घर पहुंची पहलवान
दिल्ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कथित रूप से झूठे आरोप लगाने और नफरती भाषण के लिए प्रदर्शनकारी पहलवानों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग वाली याचिका पर कोर्ट में कार्रवाई रिपोर्ट (ATR) दायर की। इसमें कहा गया कि पहलवानों के खिलाफ नफरती भाषण का केस नहीं है, इसलिए याचिका खारिज की जाए। इस बीच धरने पर बैठी एक महिला पहलवान पुलिस के साथ बृजभूषण के घर पहुंची।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, अटल जन पार्टी के प्रमुख और सामाजिक कार्यकर्ता बम बम महाराज नौहटिया ने अदालत में एक आवेदन दिया था। इसमें कहा गया था कि पहलवानों के प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों ने 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी, आज नहीं तो कल खुदेगी' नारा लगाया। शिकायतकर्ता ने इस संबंध में एक वीडियो भी पेश किया था और पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक पर FIR दर्ज करने की अपील की थी।
सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?
शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए वीडियो के आधार पर दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि इसमें कहीं भी इसमें पहलवान बृजभूषण के खिलाफ नारेबाजी या नफरती भाषा का इस्तेमाल करते नहीं दिख रहे हैं। पुलिस ने कहा, "वीडियो क्लिप की समीक्षा करने के बाद यह स्पष्ट है कि नारा अज्ञात सिख प्रदर्शनकारी लगा रहे थे और पहलवानों द्वारा अभद्र भाषा के इस्तेमाल का कोई सबूत नहीं है, इसलिए याचिका खारिज की जाए।"
पुलिस के साथ बृजभूषण के घर पहुंची पहलवान
जंतर-मंतर पर धरने में शामिल एक महिला पहलवान आज पुलिस के साथ बृजभूषण के दिल्ली स्थित घर पहुंची। पहलवान और पुलिस करीब 15 मिनट तक बृजभूषण के घर पर रहीं। पहलवान कौन है और किस वजह से वे बृजभूषण से मिलीं इसकी वजह अभी साफ नहीं हुई है। माना जा रहा है कि पुलिस पहलवान को सीन रिक्रिएशन के लिए बृजभूषण के घर लेकर पहुंची थी। इस बारे में अभी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।
अंतरराष्ट्रीय रेफरी ने दी बृजभूषण के खिलाफ गवाही
अंतरराष्ट्रीय रेफरी जगबीर सिंह ने बृजभूषण के खिलाफ गवाही दी है। उन्होंने पुलिस को बताया, "बृजभूषण महिला पहलवान के बगल में खड़े हुए थे। इससे पहलवान असहज महसूस कर रही थी। फिर उसने बृजभूषण को धक्का भी दिया और कुछ बोलते हुए वहां से चली गई। बृजभूषण पहलवानों को हाथ से छू रहे थे। ऐसा लगता है कि उस दिन कुछ तो गलत हुआ। मैंने देखा कि बृजभूषण ने पहलवानों को परेशान किया।"
क्या है पहलवानों के प्रदर्शन का मामला?
एक नाबालिग पहलवान समेत 7 महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। इसे लेकर पहलवानों ने जनवरी में भी प्रदर्शन किया था। तब जांच के लिए एक समिति गठित की गई थी। इस जांच में लेटलतीफी के चलते अप्रैल में पहलवान फिर से धरने पर बैठ गए थे। सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण पर 2 FIR दर्ज की हैं। विशेष जांच दल (SIT) मामले की जांच कर रहा है।