Page Loader
अंतरराष्ट्रीय रेफरी ने दी बृजभूषण सिंह के खिलाफ गवाही, बोले- नशे में महिला पहलवानों को छूआ
अंतरराष्ट्रीय रेफरी जगबीर सिंह ने दिल्ली पुलिस के सामने बृजभूषण सिंह के खिलाफ गवाही दी

अंतरराष्ट्रीय रेफरी ने दी बृजभूषण सिंह के खिलाफ गवाही, बोले- नशे में महिला पहलवानों को छूआ

लेखन आबिद खान
Jun 09, 2023
01:40 pm

क्या है खबर?

यौन शोषण के आरोपों से घिरे भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की परेशानी और बढ़ सकती है। उनके खिलाफ अंतरराष्ट्रीय रेफरी जगबीर सिंह ने दिल्ली पुलिस को बयान दिए हैं। इसमें जगबीर ने बृजभूषण पर महिला पहलवान को छूने की बात कही है। जगबीर ने कहा कि बृजभूषण के पास खड़े होने से पहलवान असहज महसूस कर रही थी और उन्हें धक्का देकर दूर चली गई।

बयान

बयान में क्या बोले जगबीर सिंह?

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, जगबीर ने पुलिस को बताया, "बृजभूषण महिला पहलवान के बगल में खड़े हुए थे। इससे पहलवान असहज महसूस कर रही थी। फिर उसने बृजभूषण को धक्का भी दिया और कुछ बोलते हुए वहां से चली गई। बृजभूषण पहलवानों को हाथ से छू रहे थे। ऐसा लगता है कि उस दिन कुछ तो गलत हुआ। मैं फुकेत में था, लखनऊ में भी था और मैंने देखा कि बृजभूषण ने पहलवानों को परेशान किया।"

छूना

जहां नहीं छूना चाहिए, वहां छूआ- जगबीर

जगबीर सिंह ने कहा कि उन्होंने बहुत बार बृजभूषण को महिला पहलवानों को परेशान करते देखा, लेकिन जब तक पहलवानों ने खुद इसकी शिकायत नहीं की, तब तक वे नहीं बोल सकते थे। उन्होंने कहा, "हमारे सामने बहुत सारे वाकये हुए, जो हमें बहुत बुरे लगे। जब बच्चियों ने आवाज उठाई तो आज हम भी आपको ये बता रहे हैं। फुकेट में 2013 में बृजभूषण और उनके साथियों ने नशे में अभद्र व्यवहार किया।"

जांच

बृजभूषण के खिलाफ 15 जून तक पूरी होगी जांच

बता दें कि पहलवानों ने बुधवार को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की थी। इसमें पहलवानों ने 5 मांगे रखी थी, जिन्हें पूरा करने का आश्वासन खेल मंत्री ने दिया है। खेल मंत्री ने कहा कि बृजभूषण के खिलाफ 15 जून तक जांच पूरी हो जाएगी और 30 जून तक WFI के चुनाव हो जाएंगे। खेल मंत्री से मिले आश्वासन के बाद पहलवानों ने कहा था कि वे 15 जून तक आंदोलन स्थगित कर रहे हैं।

मामला

क्या है पहलवानों के प्रदर्शन का मामला?

एक नाबालिग पहलवान समेत 7 महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। इसे लेकर पहलवानों ने जनवरी में भी प्रदर्शन किया था। तब जांच के लिए एक समिति गठित की गई थी। इस जांच में लेटलतीफी के चलते अप्रैल में पहलवान फिर से धरने पर बैठ गए थे। सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण पर 2 FIR दर्ज की हैं। विशेष जांच दल (SIT) मामले की जांच कर रहा है।