Page Loader
सुप्रीम कोर्ट के 32 न्यायाधीशों में से 1 ने भी सार्वजनिक नहीं की है अपनी संपत्ति
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों ने नहीं की संपत्ति की घोषणा

सुप्रीम कोर्ट के 32 न्यायाधीशों में से 1 ने भी सार्वजनिक नहीं की है अपनी संपत्ति

लेखन गजेंद्र
Aug 22, 2023
06:01 pm

क्या है खबर?

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों ने अपनी संपत्ति की सार्वजनिक घोषणा नहीं की हुई है। खोजी पत्रकार सौरव दास ने कोर्ट की वेबसाइट का हवाला देते हुए इसका खुलासा किया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा 32 जजों में से एक ने भी अपनी संपत्ति सार्वजनिक तौर पर घोषित नहीं की है। कोर्ट की वेबसाइट इस बड़े खाली पृष्ठ को दिखाती है।' उन्होंने बताया कि भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) की संपत्ति की घोषणा भी वेबसाइट पर नहीं है।

खुलासा

संपत्ति सार्वजनिक करने के लिए कहने वाले न्यायाधीश की भी संपत्ति सार्वजनिक नहीं

दास ने ट्वीट किया, 'दिलचस्प बात है कि न्यायाधीश रवींद्र भट्ट, जिन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में कहा था कि न्यायाधीशों की संपत्ति सार्वजनिक की जानी चाहिए, उन्होंने भी अपनी संपत्ति सार्वजनिक रूप से घोषित नहीं की है।' दास ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के 2018 के फैसले के अनुसार सभी लोक सेवकों को अपनी संपत्ति सार्वजनिक रूप से घोषित करनी होती है। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट में 55 पूर्व जजों की संपत्ति का विवरण उपलब्ध है।

ट्विटर पोस्ट

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों ने सार्वजनिक नहीं की है संपत्ति