नितिन गडकरी ने दिया मस्क को भारत आने का न्यौता, लेकिन रखी शर्त
केंद्रीय परिवहन मंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने टेस्ला प्रमुख एलन मस्क को भारत आने का न्यौता दिया, लेकिन इसकी एक शर्त भी रखी है। उन्होंने कहा कि मस्क को भारत में उत्पादन करना होगा। आजतक के एक कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि मस्क का भारत में स्वागत है। हालांकि, यह तब संभव नहीं है जब व उत्पादन चीन में करें और बिक्री के लिए भारत में रियायत चाहें।
भारत को उत्पादन में बनाना है नंबर एक- गडकरी
कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अगर मस्क किसी भी राज्य में उत्पादन करते हैं, तभी वह रियायत और लाभ प्राप्त कर सकते हैं। भारत का आटोमोबाइल उद्योग 7.5 लाख करोड़ रुपये का है और वह इसे विश्व का सर्वश्रेष्ठ विनिर्माण हब बनाना चाहते हैं। बता दें, 2019 में टेस्ला कारों की भारत में लॉन्चिंग की बात कही गई थी, लेकिन कंपनी भारत सरकार से आयात शुल्क में छूट चाहती थी, जिसके कारण अब तक टेस्ला भारत नहीं आ पाई है।