द्वारका एक्सप्रेसवे से 20 मिनट में पहुंच सकेंगे दिल्ली हवाई अड्डे, नितिन गडकरी ने बताई खासियत
क्या है खबर?
देश के पहले 8 लेन एलिवेटेड द्वारका एक्सप्रेसवे से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचना आसान हो जाएगा। इससे बिना ट्रैफिक जाम में फंसे 20 मिनट में हवाई अड्डे पहुंच सकेंगे।
केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने एक्सप्रेसवे का निरीक्षण करने के बाद ट्वीट कर बताया कि पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से हवाई अड्डे पहुंचने वाले लोगों को पहले दिल्ली के अंदर से जाने में 2 घंटे लगते थे, अब केवल 20 मिनट लगेंगे।
एलिवेटेड एक्सप्रेसवे
एक्सप्रेसवे में बुर्ज खलीफा से 6 गुना ज्यादा कंक्रीट का इस्तेमाल
गडकरी ने बताया कि करीब 9,000 करोड़ रुपये की लागत वाले इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 29.6 किलोमीटर है। एक्सप्रेसवे से दिल्ली और गुरूग्राम के बीच ट्रैफिक का दबाव कम होगा। यह दिसंबर से पहले बनकर तैयार हो जाएगा।
उन्होंने बताया, "एक्सप्रेसवे के निर्माण में 2 लाख मिट्रिक टन स्टील और 20 लाख घन मीटर कंक्रीट का इस्तेमाल हो रहा है, जो एफिल टॉवर में इस्तेमाल स्टील से 30 गुना और बुर्ज खलीफा में इस्तेमाल कंक्रीट से 6 गुना अधिक है।"
ट्विटर पोस्ट
नितिन गडकरी से सुनिए द्वारका एक्सप्रेसवे की खासियत
दिल्ली-एनसीआर में बन रहे देश के पहले एलिवेटेड 8-लेन एक्सेस कंट्रोल्ड द्वारका एक्सप्रेसवे का मुआयना।#PragatiKaHighway #GatiShakti #DwarkaExpressway pic.twitter.com/S9aVKlQ2tl
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) May 18, 2023