राजस्थान: नितिन गडकरी का जनता से वादा, 2024 तक अमेरिका जैसी होंगी राज्य की सड़कें
केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में जनता से वादा करते हुए कहा कि 2024 के अंत तक राजस्थान की सड़कें अमेरिका जैसी हो जाएंगी, जिससे ये प्रदेश और खुशहाल और समृद्ध होगा। जिले के पक्का सहारणा गांव में उन्होंने 2,050 करोड़ रुपये की लागत वाली 6 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं और 7 ओवरब्रिज विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि गांव को समृद्ध बनाना ही सबका मकसद है।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की बात याद की
गडकरी ने इस दौरान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की बात याद करते हुए कहा, "वह हमेशा एक बात दोहराते थे कि अमेरिका धनवान है, इसलिए अमेरिका के रास्ते अच्छे नहीं, बल्कि रास्ते अच्छे है, इसलिए अमेरिका धनवान है।" उन्होंने कहा, "देश को गरीबी, भुखमरी और बेरोजगारी से मुक्ति मिलनी चाहिए। किसान के खेत को पानी और युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए। देश का आयात बंद होना चाहिए और निर्यात बढ़ना चाहिए।"
गडकरी ने ट्वीट कर राजस्थान दौरे की जानकारी दी
पक्का सहारणा, हनुमानगढ़, राजस्थान की जनता को 'राम राम सा'!#Rajasthan pic.twitter.com/V0PhsLZVB2— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) May 22, 2023