नितिन गडकरी ने डीजल वाहनों को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- होने वाली है मुश्किल
देश में प्रदूषण कम करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के प्रयास के बीच केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को डीजल वाहनों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने लोगों से डीजल वाहनों से जल्द से जल्द दूरी बनाने की बात कही है और वाहन निर्माता कंपनियों को भी डीजल वाहनों का निर्माण बंद करने को लेकर चेताया है। गडकरी ने भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के कार्यक्रम में ये बात कही है।
गडकरी ने क्या दिया है बयान?
गडकरी ने कहा, "अगर वाहन निर्मामा कंपनियों ने जल्द ही डीजल वाहनों का निर्माण बंद नहीं किया गया तो उन्हें बड़ी मुश्किल होने वाली है। हम इन गाड़ियों पर इतना टैक्स लगा देंगे कि कंपनियों के लिए इन्हें बेचना बेहद मुश्किल हो जाएगा। हमें जल्द ही पेट्रोल-डीजल को छोड़कर प्रदूषण मुक्त होने की नई राह पर चलना होगा।" उन्होंने कहा, "मैं वित्त मंत्री से डीजल वाहनों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त वस्तु एवं सेवा कर (GST) लगाने की मांग करूंगा।"
इलेक्ट्रिक वाहनों के महत्व पर दिया जोर
गडकरी ने इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल पर जोर देते हुए कहा, "जब बैटरी चालित वाहनों को चलाने की लागत नाममात्र है तो फिर पेट्रोल-डीजल वाहनों की क्या जरूरत। जहां पेट्रोल-डीजल वाहनों को एक निश्चित दूरी तक चलाने में 100 रुपये का खर्च आता है, वहीं बैटरी चलित वाहनों को समान दूरी तक चलाने में केवल 4 रुपये का खर्च आता है।" उन्होंने कहा कि सरकार अगले 10 वर्षों में पेट्रोल-डीजल वाहनों को बंद करने घोषणा पहले ही कर चुकी है।