Page Loader
निर्मला सीतारमण को नियमित जांच के लिए AIIMS में भर्ती कराया गया
निर्मला सीतारमण को AIIMS में भर्ती कराया गया

निर्मला सीतारमण को नियमित जांच के लिए AIIMS में भर्ती कराया गया

Dec 26, 2022
02:29 pm

क्या है खबर?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के हवाले से आ रही खबर के अनुसार, सीतारमण को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया है। उन्हें करीब 12 बजे अस्पताल ले जाया गया था। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि वित्त मंत्री को नियमित जांच के लिए AIIMS में भर्ती कराया गया है। उनकी सेहत ठीक बताई जा रही है और कोई गंभीर बात नहीं है।

जानकारी

वित्त मंत्रालय की तरफ से टिप्पणी का इंतजार

अभी तक यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि 63 वर्षीय सीतारमण को अस्पताल क्यों लाया गया है। वित्त मंत्रालय की तरफ से भी इस पर कोई टिप्पणी नहीं आई है। बता दें कि पिछले साल दिसंबर में आई फोर्ब्स की दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में सीतारमण को 37वां स्थान मिला था। फोर्ब्स ने उन्हें 2019 में 34वें पायदान पर रखा था, जबकि 2020 में वह इस सूची में पिछड़कर 41वें स्थान पर पहुंच गई थी।