
तहव्वुर राणा से आज पूछताछ करेगी NIA, मुंबई आतंकी हमलों में ISI की भूमिका आएगी सामने?
क्या है खबर?
2008 मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर राणा को बीते दिन अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है। देर रात दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने राणा को 18 दिन के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की हिरासत में भेज दिया है।
NIA आज राणा से पूछताछ करेगी। इस दौरान NIA के वरिष्ठ अधिकारी पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करेंगे।
वहीं, अमेरिकी मार्शलों द्वारा राणा को NIA को सौंपे जाने की पहली तस्वीर भी सामने आई है।
पूछताछ
इन सवालों के इर्द-गिर्द होगी पूछताछ
NIA राणा से पूछताछ में 3 पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करेगी। इनमें 26/11 आतंकी हमलों की साजिश, लश्कर-ए-तैयबा से उसके संबंध और हमलों में पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी इंटर-सर्वेिसेज इंटेलीजेंस (ISI) की भूमिका।
DIG जया रॉय के नेतृत्व में NIA की 12 सदस्यीय टीम राणा से पूछताछ करेगी। टीम में SP और DSP रैंक के अधिकारी शामिल हैं। राणा के कमरे में इन्हीं 12 अधिकारियों को जाने की अनुमति है।
आरोप
राणा पर क्या हैं आरोप?
NIA ने राणा, डेविड हेडली और 7 अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था।
इसमें सभी पर गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) की धारा 16 (आतंकवादी कृत्य), धारा 18 (साजिश रचना, आतंकवादी कृत्य का प्रयास करना) और धारा 20 (आतंकवादी समूह की सदस्यता) के तहत आरोप शामिल थे।
इसके अलावा IPC की धारा 121 (सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ना), 121A (121 के अपराधों के लिए साजिश), हत्या, जालसाजी और जाली दस्तावेजों के उपयोग के तहत मामला दर्ज हुआ था।
आगे
आगे क्या होगा?
अमेरिकी एजेंसी FBI राणा से पूछताछ कर चुकी है और LeT की सहायता करने और मुंबई हमलों में उसकी भूमिका के लिए मुकदमा भी चलाया गया है।
अब एजेंसियां राणा से हमलों से जुड़ी खास भारतीय जानकारी जुटाने की कोशिश करेगी। इस पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर NIA राणा के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दायर कर सकती है, जिसमें भारतीय न्याय संहिता (BNS) की नई धाराओं के तहत आरोप लगाए जा सकते हैं।
कोर्ट
कोर्ट में सुनवाई के दौरान क्या-क्या हुआ?
कोर्ट में NIA का पक्ष वकील दयान कृष्णन ने रखा, जबकि राणा की ओर से वकील पीयूष सचदेवा ने पैरवी की।
इस दौरान NIA ने दलील दी कि मुंबई हमले की साजिश का पर्दाफाश करने के लिए राणा की हिरासत में पूछताछ जरूरी है। एजेंसी ने कहा कि हमले के दूसरे आरोपी डेविड हेडली ने राणा के साथ चर्चा की थी।
इसके बाद कोर्ट ने राणा को 18 दिन की हिरासत में भेज दिया।
परिचय
कौन है राणा?
राणा का जन्म पाकिस्तान में हुआ था। उसने मेडिकल की पढ़ाई की है और पाकिस्तान सेना में 10 साल डॉक्टर रह चुका है।
1997 में वह कनाडा चला गया, जिसके 3 साल बाद उसने अमेरिका के शिकागो में इमीग्रेशन का काम शुरू किया। उसके पास कनाडाई नागरिकता है, लेकिन वह शिकागो में रहता है।
राणा पर आरोप है कि उसने 2006 से लेकर नवंबर, 2008 तक पाकिस्तान में मुंबई हमलों के मास्टरमांइड डेविड हेडली के साथ मिलकर पूरी साजिश रची।