एंटीलिया केस: NIA के हाथ लगे कई अहम सुराग, वाजे द्वारा इस्तेमाल की गई कार बरामद
क्या है खबर?
देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली विस्फोटकों से लदी गाड़ी मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को अहम सुराग मिले हैं।
जांच एजेंसी ने उस मर्सिडीज कार को बरामद कर लिया है, जिसे कथित तौर पर मुंबई पुलिस से निलंबित सचिन वाजे चला रहे थे।
इस कार से NIA को विस्फोटकों से लदी गाड़ी की असली नंबर प्लेट और भारी मात्रा में नकदी भी मिली है।
पृष्ठभूमि
क्या है पूरा मामला?
25 फरवरी को देश के सबसे बड़े उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर 'एंटीलिया' के पास से विस्फोटक सामग्री से भरी एक स्कॉर्पियो गाड़ी मिली थी।
पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने एंटीलिया से कुछ मीटर दूर खड़ी इस हरे रंग की स्कॉर्पियो से जिलेटिन की 20 छड़ें बरामद की थीं।
गाड़ी में एक धमकी भरा पत्र भी मिला था, जिसमें अंबानी और उनके पूरे परिवार को धमकी दी गई थी।
जांच
कार के असली मालिक का पता लगाने में जुटी NIA
इंडिया टुडे ने NIA के IG अनिल शुक्ला के हवाले से लिखा है कि बरामद की गई मर्सिडीज को सचिन वाजे इस्तेमाल कर रहे थे और अब एजेंसी इस कार के असली मालिक का पता लगाने में जुटी है।
गौरतलब है कि मामले में संदिग्ध भूमिका के चलते गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस ने वाजे को निलंबित कर दिया था।
इस कार में पांच लाख की नकदी, कुछ कपड़े, पेट्रोल-डीजल और एक काउंटिंग मशीन भी बरामद हुई है।
जानकारी
क्राइम ब्रांच ऑफिस के पास मिली कार
यह मर्सिडीज कार क्रॉफोर्ड मार्केट के पास स्थित मुंबई क्राइम ब्रांच के ऑफिस के नजदीक बनी कार पार्किंग में खड़ी थी। यहीं से NIA ने इसे बरामद किया है। अब NIA इस जांच को आगे लेकर जा रही है।
जांच
इस कार की बरामदगी अहम क्यों?
दरअसल, एक CCTV फुटेज में सचिन वाजे इस कार के बाहर एक ढीला कुर्ता पहने नजर आए थे, जो PPE किट जैसा दिखता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कुर्ते को कार में रखे तेल का इस्तेमाल कर जलाया गया था।
कथित तौर पर वाजे का PPE किट जैसे कुर्ते में दिखना इसलिए महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि मुकेश अंबानी के घर के बाहर जिस व्यक्ति ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी खड़ी थी, उसने भी PPE किट पहनी थी।
जांच
NIA की जांच जारी
सोमवार रात को NIA ने मुंबई पुलिस मुख्यालय में स्थित क्राइम इंटेलीजेंस यूनिट (CIU) के दफ्तर में जांच-पड़ताल की थी। निलंबित होने से पहले सचिन वाजे इस यूनिट के प्रमुख थे।
मंगलवार सुबह तक जारी रही इस जांच में NIA ने एक लैपटॉप, एक आईपैड, एक फोन, DVR और ठाणे की साकेत इमारत (सचिन वाजे का निवास) की CCTV फुटेज बरामद की। इनमें से DVR को काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि इससे कई रहस्य खुल सकते हैं।
जानकारी
NIA को मिले कई अहम दस्तावेज
जांच में NIA को वाजे के केबिन से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी हाथ लगे हैं। इसके अलावा एजेंसी ने CIU टीम में शामिल पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की है। NIA ने अभी तक कुल सात पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किए हैं।