ISIS आतंकी साजिश का मामला, महाराष्ट्र-कर्नाटक में 40 से अधिक स्थानों पर NIA की छापेमारी जारी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार सुबह से इस्लामिक स्टेट (ISIS) आतंकी साजिश मामले में एक बड़ा तलाशी अभियान चलाया है। इसके तहत महाराष्ट्र और कर्नाटक में 40 से अधिक स्थानों पर छापेमारी जारी है। खबर है कि कर्नाटक में कुछ स्थानों के साथ-साथ महाराष्ट्र में पुणे, ठाणे ग्रामीण, ठाणे शहर और मीरा भयंदर में एजेंसी की टीमें पहुंची हैं और पुणे से अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
देश में ISIS नेटवर्क की एक बड़ी साजिश का हुआ खुलासा
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, NIA सूत्रों ने कहा कि अतंरराष्ट्रीय कनेक्शन और देश में चल रहे मामलों में विदेशों में बैठे आंतकी संगठन ISIS संचालकों के गठजोड़ की एक बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। उन्होंने बताया कि जांच में भारत के भीतर ISIS की चरमपंथी विचारधारा का प्रचार करने के लिए प्रतिबद्ध व्यक्तियों के एक जटिल नेटवर्क का पता चला है, जिसका मकसद देश में कई आतंकी गतितिविधियों को अंजाम देना है।
NIA ने संदिग्ध आतंकियों को दिल्ली से किया था गिरफ्तार
एजेंसी के सूत्रों के अनुसार, इस नेटवर्क से जुड़े लोगों ने ISIS के स्वयंभू खलीफा (नेता) की प्रति निष्ठा की शपथ ली है। इन्हें इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के निर्माण और टेस्टिंग में शामिल पाया गया है। इससे पहले अक्टूबर में NIA ने दिल्ली से ISIS के संदिग्ध आतंकवादी शाहनवाज उर्फ शफी उज्जमा समेत 3 को गिरफ्तार किया था। ये आतंकी एजेंसी की मोस्ट वांटेड सूची में थे और उन पर 3-3 लाख का इनाम रखा हुआ था।
ISIS पुणे मॉड्यूल में मामले में अब तक 7 गिरफ्तार
NIA ने ISIS पुणे मॉड्यूल मामले में पहले भी कार्रवाई की थी और यहां से 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। नवंबर में इन आरोपियों के खिलाफ हाल में एक चार्जशीट दायर की गई थी, जिसमें कहा गया था कि सभी आरोपी काफी पढ़े-लिखे थे। पूछताछ में खुलासा हुआ था कि ये लोग उत्तर भारत में बम धमाका करने की साजिश रच रहे थे। उस वक्त छापे में उनके पास से IED बनाने का सामान भी बरामद हुआ है।
न्यूजबाइट्स प्लस
इससे पहले NIA ने खालिस्तानी-गैंगस्टर के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए देश के 7 राज्यों में एक बड़ा ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान NIA ने दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और उत्तराखंड के 50 से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की थी। एजेंसी ने इस ऑपरेशन के दौरान कई संदिग्धों को हिरासत में लिया था। NIA ने यह कार्रवाई कनाडा में छिपे खालिस्तानी आतंकियों के सहयोगियों के खिलाफ की गई थी।