Page Loader
जम्मू-कश्मीर: आतंकी फंडिंग के मामले में NIA ने कई जगह मारा छापा, एक हिरासत में
आतंकी फंडिंग मामले में NIA ने जम्मू-कश्मीर में छापा मारा

जम्मू-कश्मीर: आतंकी फंडिंग के मामले में NIA ने कई जगह मारा छापा, एक हिरासत में

लेखन गजेंद्र
May 02, 2023
12:28 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर में आतंकी फंडिंग के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कई इलाकों में छापा मारा और एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जांच एजेंसी की टीम श्रीनगर, अवंतीपोरा, पुलवामा, कुलगाम और अनंतनाग इलाकों में 12 से अधिक जगहों पर छापामारी करने पहुंची थी। हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान इशाक अहमद भट के रूप में हुई है। भट को श्रीनगर के सोजेथ इलाके से पकड़ा गया है।

जांच

पिछले साल दर्ज हुआ था आतंकी फंडिंग का मामला

जम्मू-कश्मीर में आतंकी फंडिंग का मामला पिछले साल दर्ज किया गया था। इस सिलसिले में कुछ महीने पहले भी NIA कई इलाकों में छापामारी अभियान चला चुकी है। हिरासत में लिए गए इशाक के पिता रमजान भट का कहना है कि NIA सुबह 5ः30 से 6ः00 बजे के बीच घर आई थी और इशाक को ले गई। उन्होंने बताया कि उनके परिवार का पथराव और आतंकवाद से कोई संबंध नहीं। इशाक अनपढ़ है और खिड़की के कांच फिट करता है।