NIA की गैंगस्टर्स पर बड़ी कार्रवाई, उत्तर भारत स्थित लगभग 60 ठिकानों पर छापा मारा
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने भारत और विदेश से अपने गैंग चला रहे गैंगस्टर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आज एजेंसी ने उनसे संबंधित उत्तर भारत के लगभग 60 ठिकानों पर छापा मारा। जिन गैंगस्टर्स के ठिकानों पर छापा मारा गया है, उनमें पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल रहे गैंगस्टर्स भी शामिल हैं। गैंगस्टर्स और आतंकियों के बीच बढ़ती सांठगांठ की आशंका के बीच ये छापेमारी की गई है।
कहां-कहां मारा गया छापा?
NIA ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान स्थित 10 गैंगस्टर्स के ठिकानों पर छापा मारा है। ये गैंगस्टर जेलों से अपने गैंग संचालित कर रहे हैं और उनके लोकल हैंडलर्स को गिरफ्तार करने के लिए ये छापा मारा गया है। जिन ठिकानों पर छापा मारा गया है, उनमें कनाडा में रहने वाले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का पंजाब के मुक्तसर स्थित घर भी शामिल है। स्थानीय पुलिस के सहयोग से ये छापे मारे गए हैं।
दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर्स के खिलाफ दर्ज की थीं UAPA के तहत FIR
NIA ने ये छापे दिल्ली पुलिस के बिश्नोई गैंग, बंबीहा गैंग और बवाना गैंग के 10 गैंगस्टर्स के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत दो FIR दर्ज करने के बाद मारे हैं। इन गैंगस्टर्स में लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, विक्रम बराड़, देवेंद्र बंबीहा, कौशल चौधरी, नीरज बवाना, सुनील ऊर्फ टिल्लू तेजपुरिया, दिलप्रीत, सुखप्रीत और फरार आतंकी हरविंद्र रिंदा शामिल हैं। आरोप है कि ये गैंगस्टर्स कनाडा, दुबई और पाकिस्तान से अपनी गतिविधियों को संचालित कर रहे हैं।
गैंगस्टर्स पर क्या आरोप हैं?
दिल्ली पुलिस की FIR में आरोप लगाया गया है कि बिश्नोई गैंग में शामिल गैंगस्टर्स विदेश से महंगे और आधुनिक हथियार खरीदकर लक्षित हत्याएं करते हैं। इसी गैंग ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की थी और इसके कारण इसका बवाना गैंग और बंबीहा गैंग से गैंगवार चल रहा है। बवाना ने मूसेवाला की हत्या का बदला लेने के लिए बिश्नोई गैंग को निशाना बनाने का प्रण लिया है और कुछ चर्चित हस्तियों को धमकी भी दी है।
जांच में सामने आई आतंकियों और गैंगस्टर्स के बीच सांठगांठ
अधिकारियों के अनुसार, कुछ आतंकी मामलों की जांच के दौरान गैंगस्टर्स और आतंकियों के बीच सांठगांठ सामने आने के बाद ये गैंगस्टर्स दिल्ली पुलिस और NIA की रडार पर आए हैं। पंजाब पुलिस प्रमुख गौरव यादव ने भी एक दिन पहले कहा था कि मूसेवाला हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए गैंगस्टर्स और आतंकी संगठनों के बीच बड़ी सांठगांठ है और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI इसका फायदा उठाने की कोशिश कर रही है।
न्यूजबाइट्स प्लस
29 मई को मानसा जिले के जवाहरके गांव जाते वक्त मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वो बिना सुरक्षाकर्मियों के अपने दो दोस्तों के साथ जीप से जा रहे थे, तभी अन्य गाड़ियों से आए हमलवारों ने उन्हें घेर कर उनकी जीप पर गोली बरसाना शुरू कर दिया। हमलावरों ने लगभग 30 राउंड गोलियां चलाईं। हमले में मूसेवाला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दोस्त घायल हो गए थे।