NIA की खालिस्तानी-गैंगस्टर नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, कई संदिग्ध हिरासत में
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने खालिस्तानी आतंकवादियों, गैंगस्टरों और ड्रग तस्करों से जुड़े नेटवर्क के खिलाफ देश भर के कई राज्यों में एक बड़ी कार्रवाई की। NIA के बुधवार को चलाए ऑपरेशन के दौरान कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। जांच एजेंसी ने कहा कि इस ऑपरेशन में कनाडा में छिपे वांछित खालिस्तानी आतंकवादी अर्श डल्ला के अलावा लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेरी जैसे कई खूंखार गैंगस्टरों के सहयोगियों पर कार्रवाई की गई है।
NIA की टीम ने पिस्तौल और गोला-बारूद किया जब्त
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट्स के अनुसार, NIA की टीम ने दिनभर पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में कुल 53 स्थानों पर छापे मारे। इस छापेमारी के दौरान टीम ने कई जगहों से पिस्तौल, गोला-बारूद, बड़ी संख्या में डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक सामग्री जब्त की। NIA की टीम ने पंजाब के फिरोजपुर से अर्श डल्ला के सहयोगी यूनिस उर्फ जोरा नाम के व्यक्ति को उठाया है, जिससे अब चंडीगढ़ में पूछताछ की जाएगी।
उत्तराखंड में NIA ने 2 जिलों में की छापेमारी
NIA ने उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के बाजपुर थाना क्षेत्र में एक गन हाउस और देहरादून जिले के क्लेमेंट टाउन थाना क्षेत्र में एक अन्य घर पर भी छापेमारी की कार्रवाई की है। ये मामले लक्षित हत्याओं, खालिस्तान समर्थक संगठनों के लिए आतंकी फंडिंग, जबरन वसूली और अन्य आपराधिक गतिविधियों से संबंधित साजिशों से संबंधित हैं, जिनमें से कई गैंगस्टर या तो विभिन्न जेलों में बंद हैं या पाकिस्तान और कनाडा सहित विदेशी देशों से संचालित हो रहे हैं।
राज्यों की विभिन्न जेलों में रची जा रही हैं साजिशें- NIA
NIA ने कहा कि छापेमारी का उद्देश्य आतंकवादियों, गैंगस्टरों और ड्रग तस्करों के बीच सांठगांठ को खत्म करना था, जिसमें कट्टर आपराधिक गिरोहों और उनके गुर्गों से जुड़े हथियार आपूर्तिकर्ताओं, फाइनेंसरों की पहचान करने पर ध्यान केंद्रित किया गया था। एजेंसी ने आधिकारिक बयान में कहा, "NIA जांच से पता चला है कि साजिशें विभिन्न राज्यों की जेलों से साजिशें रची जा रही थीं और विदेशों स्थित गुर्गों के एक संगठित नेटवर्क द्वारा इन्हें अंजाम दिया जा रहा था।"
NIA ने कहा- पंजाब में हुई लक्षित हत्याएं साजिशों का हिस्सा
NIA के अनुसार, पिछले साल पंजाब में महाराष्ट्र के बिल्डर संजय बियानी, खनन व्यापारी मेहल सिंह और अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नांगल अंबिया की सनसनीखेज हत्या इन्हीं साजिशों का एक हिस्सा थी। जांच एजेंसी ने कहा, "कई अपराधी और गैंगस्टर जो पहले भारतीय गिरोहों का नेतृत्व करते थे। वो हाल के सालों में विदेश भाग गए हैं और अब वह विदेशों में बैठकर आतंकी और हिंसा संबंधी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।"
न्यूजबाइट्स प्लस
19 जून को खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की वैंकूवर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर हत्याकांड में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया है। इसके बाद से भारत सरकार देश में खालिस्तानी आतंकी और गैंगस्टरों के गठजोड़ पर शिकंजा कसती जा रही है। 23 सितंबर को वांछित आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की पंजाब के अमृतसर और चंडीगढ़ स्थित अचल सम्पत्तियां को भी सरकार ने कुर्क कर लिया था।