लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर NIA ने घोषित किया 10 लाख रुपये का इनाम
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई की खबर देने वाले को 10 लाख रुपये इनाम की घोषणा की है। अनमोल को लोग भानु भी कहते हैं। वह फर्जी पासपोर्ट से भारत से भाग गया था। उसे पिछले साल केन्या और इस साल कनाडा में देखा गया है। मुंबई पुलिस 14 अप्रैल को सलमान खान के आवास के बाहर हुई गोलीबारी के मामले में उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर चुकी है।
बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में आया नाम
अनमोल बिश्नोई का नाम अब महाराष्ट्र में 12 अक्टूबर को हुई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में आया है। मुंबई पुलिस का कहना है कि अनमोल बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाले शूटरों के संपर्क में था। अनमोल कनाडा और अमेरिका से काम करते हुए सोशल मीडिया एप्लीकेशन स्नैपचैट के जरिए आरोपियों के संपर्क में था। आरोप है कि उसने आरोपियों के साथ बाबा सिद्दीकी और जीशान सिद्दीकी की तस्वीर भी साझा की थी।
सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल होने का आरोप
अनमोल के खिलाफ वर्ष 2022 में पंजाब के गायक सिद्धू मोसेवाला की हत्या में शामिल होने का भी आरोप है, जिसमें वह वांछित है। अनमोल बिश्नोई के खिलाफ 18 मामले दर्ज हैं। उसने 14 अप्रैल को सलमान खान के आवास के बाहर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर ली थी। पुलिस और एजेंसियां अनमोल बिश्नोई की तलाश में है। वह विदेश से ही गिरोह को संचालित कर रहा है और सोशल मीडिया पर धमकियां जारी करता है।