
अमेरिका में नेपाल के प्रधानमंत्री ओली से नरेंद्र मोदी की मुलाकात, किन मुद्दों पर हुई बात?
क्या है खबर?
अमेरिका में 3 दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से द्विपक्षीय मुलाकात केदौरान कई मुद्दों पर बातचीत हुई।
लोटे न्यूयॉर्क पैलेस होटल में मुलाकात के बाद मोदी ने एक्स पर लिखा, 'प्रधानमंत्री ओली के साथ बैठक अच्छी रही। भारत-नेपाल मैत्री बहुत मजबूत है और हम अपने संबंधों को और गति देने को तत्पर हैं। हमारी बातचीत ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और व्यापार जैसे मुद्दों पर केंद्रित थी।'
ओली ने भी इसे अच्छी बैठक बताया।
मुलाकात
दोनों नेताओं ने संबंधों की समीक्षा की
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि दोनों नेताओं ने भारत-नेपाल के बीच अद्वितीय और घनिष्ठ द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की।
इस दौरान विकास साझेदारी, जलविद्युत सहयोग, लोगों से लोगों के बीच संबंध, भौतिक, डिजिटल और ऊर्जा के क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ाने सहित विविध क्षेत्रों में हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया गया।
बयान में कहा गया कि नेपाल भारत की पड़ोसी प्रथम नीति के तहत प्राथमिकता वाला साझेदार है। बैठक हमारी पड़ोसी प्रथम नीति को आगे बढ़ाती है।
ट्विटर पोस्ट
मुलाकात के बाद क्या बोले केपी शर्मा ओली
#WATCH | "The meeting was very good," says Nepal's Prime Minister KP Sharma Oli after his bilateral meeting with Prime Minister Narendra Modi, in New York, US pic.twitter.com/y0JpxTsFu8
— ANI (@ANI) September 22, 2024
बैठक
21 से 23 सितंबर तक की यात्रा में पहुंचे हैं मोदी
प्रधानमंत्री मोदी 21-23 सितंबर तक अमेरिका यात्रा पर हैं। सोमवार को उनकी यात्रा का तीसरा चरण है। वह क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे हैं।
वह न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में 'भविष्य के शिखर सम्मेलन' को संबोधित करेंगे। यह विश्वस्तरीय नेताओं का चौथा क्वाड शिखर सम्मेलन है, जो विलमिंगटन, डेलावेयर में आयोजित किया गया है।
इसकी मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन कर रहे हैं। मोदी ने न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय की एक सभा को भी संबोधित किया था।