
कौन है नीरज बवाना, जिसकी गैंग ने कही मूसेवाला की हत्या का बदला लेने की बात?
क्या है खबर?
गैंगस्टर नीरज बवाना के नाम से चल रहे एक फेसबुक अकाउंट से सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेने का ऐलान किया गया है।
दो दिन के भीतर बदला लेना का संकेत देते हुए पोस्ट में लिखा गया है, 'सिद्धू मूसेवाला दिल था, भाई था। दो दिन के अंदर नतीजे दे देंगे।'
इसके बाद अकसर विवादों रहने वाला नीरज बवाना एक बार सुर्खियों में आ गया है।
आइये, जानते हैं कि नीरज बवाना कौन है।
जानकारी
कौन है नीरज बवाना?
2015 में पुलिस के हत्थे चढ़ने से पहले बवाना दिल्ली का मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर था। फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद नीरज बवाना की गैंग में शामिल अपराधियों ने दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है।
नीरज ने करीब दो दशक पहले लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देकर अपराध की दुनिया में कदम रखा था। धीरे-धीरे वह खूंखार होता गया और उसने हत्या, वसूली, जान से मारने की धमकी देने जैसे अपराध किए।
जानकारी
जेल के अंदर से गतिविधियां संचालित करता है नीरज
नीरज पिछले कई सालों से जेल में बंद है, लेकिन माना जा रहा है कि वह जेल के अंदर से अपनी गैंग की गतिविधियों को संचालित करता है। उस पर जेल में बैठे-बैठे कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिलाने के आरोप हैं।
जानकारी
दाऊद को अपना आदर्श मानता है नीरज
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को अपना आदर्श मानने वाले बवाना ने 18 साल की उम्र में अपनी पहली लूट को अंजाम दिया था।
इसके बाद दिल्ली के अंडरवर्ल्ड का बादशाह बनने की चाहत में बवाना दाऊद के लिए काम करने वाले फजल-उर-रहमान से मिला। बाद में दोनों गिरफ्तार हो गए और जेल में कुछ महीनों तक साथ रहे।
रहमान ने उसे दाऊद की कहानियां बताकर वसूली के धंधे में उतरने के लिए उकसाया।
अपराध
नीरज पर दर्ज हैं 40 से ज्यादा मामले
दिल्ली पुलिस के डॉजियर के मुताबिक, नीरज पर वसूली, कब्जा, हत्या, हत्या की कोशिश समेत 40 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। विदेशों में बने पिस्तौल इस्तेमाल करने वाला नीरज गिरफ्तारी से पहले उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड में अपराधों को अंजाम देता था।
जेल में रहते हुए वह कई बार मनोरंजन के लिए टेलीविजन, टेलीफोन, आईपॉड, FM रेडियो और सेहत के लिए घर पर बने मांसहारी भोजन की मांग कर चुका है।
आरोप
नीरज की दुश्मन गैंग पर मूसेवाला की हत्या का आरोप
नीरज बवाना की दुश्मन और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग पर मूसेवाला की हत्या करने का आरोप है।
कनाडा में रहने वाले बिश्नोई के करीबी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने मूसेवाला पर हमले की जिम्मेदारी ली है। बिश्नोई दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है और दिल्ली पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
बदला लेने की इन धमकियों के बीच बिश्नोई पर जेल में हमला होने की आशंका है, इसी कारण तिहाड़ में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
रविवार को हुई थी मूसेवाला की हत्या
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की रविवार को मानसा जिले के जवाहरके गांव जाते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह अपने दो दोस्तों के साथ जीप से जा रहे थे, तभी अन्य गाड़ियों से आए हमलवारों ने उन्हें घेर कर उनकी जीप पर गोली बरसाना शुरू कर दिया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावरों ने लगभग 30 राउंड गोलियां चलाईं। हमले में मूसेवाला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उनके दोस्तों का इलाज चल रहा है।