लेखक नीलेश मिश्रा ने इंडिगो पर 10 वर्षीय बेटी के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया
क्या है खबर?
लेखक और प्रसिद्ध ऑडियो कहानीकार नीलेश मिश्रा ने इंडिगो पर अपनी 10 वर्षीय बेटी के साथ अकेले यात्रा के दौरान दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। मिश्रा ने एक्स पर बताया कि उनकी बेटी वैदेही मिश्रा लखनऊ से गोवा की अकेले यात्रा कर रही थीं और इस दौरान इंडिगो कर्मचारियों ने उसके साथ गलत व्यवहार किया। उनके पोस्ट के बाद लोग इंडिगो पर नाराजगी जता रहे हैं। इंडिगो एयरलाइन ने मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
शिकायत
नीलेश मिश्रा ने क्या बताया?
मिश्रा ने एक्स पर इंडिगो के कर्मचारियों के शब्दों का हवाला देते हुए लिखा, 'यह लड़की मेरे दिमाग खराब कर रही है। यह कितनी नखरे वाली खाने वाली है। क्या तुम्हारी आंखें नहीं हैं? जाओ खाओ! जाओ और अपनी फ्लाइट मिस करो!' मिश्रा ने आगे लिखा, 'यह और भी बहुत सी गलत बातें इंडिगो के स्टाफ मेंबर (लराइब?) ने मेरी 10 साल की बेटी वैदेही मिश्रा के बारे में कहीं, जो लखनऊ से गोवा अकेले, यात्रा कर रही थी।'
शिकायत
शिकायत के बाद भी रवैये में सुधार नहीं
मिश्रा ने आगे लिखा, 'हम सब इंडिगो के बड़ों के प्रति घमंड को जानते हैं। आज मैंने इसे एक बच्चे के प्रति भी देखा। मुझे उस व्यक्ति को फोन करके बात करनी पड़ी, और फिर भी उसका रवैया वैसा ही रहा। तुम्हें शर्म आनी चाहिए।' पोस्ट पर इंडिगो ने अपनी प्रतिक्रिया दी और बताया कि वैदेही मिश्रा उड़ान से कुछ मिनट पहले खाने-पीने के आउटलेट पर जाना चाहती थी और टीम ने उनके लिए धैर्यपूर्वक इंतजार किया।
शिकायत
पहले भी इंडिगो पर आपत्ति जता चुके हैं मिश्रा
यह पहली बार नहीं है, जब नीलेश मिश्रा ने इंडिगो एयरलाइन की कार्यप्रणाली को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराई हो। उन्होंने मई 2024 में एक्स पर पहली सार्वजनिक शिकायत की थी और बताया था कि दिल्ली से लखनऊ जाने वाली फ्लाइट में सवार होने के दौरान उनको बेहद अराजक स्थिति का सामना करना पड़ा था। उन्होंने बताया कि इंडिगो लगातार उड़ान में देर कर रही थी और बोर्डिंग गेट बदल रही थी। इंडिगो ने उनसे संपर्क कर खेद जताया था।