NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वालों ने यूट्यूब से सीखा था बंदूक चलाना
मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाले 3 शूटरों ने यूट्यूब से बंदूक चलाना सीखा था। समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपी मुंबई के कुर्ला इलाके में किराए के मकान में रहते थे। यहां गोली चलाने का अभ्यास करने के लिए उनके पास कोई खुली और शांत जगह नहीं थी। इसलिए उन्होंने यूट्यूब पर घंटों वीडियो देखकर बंदूक से गोली चलाना सीखा।
4 सप्ताह तक देखा वीडियो
अधिकारी ने बताया कि उन्होंने 4 सप्ताह तक यूट्यूब पर ही हथियार को लोड और अनलोड करना सीखा और गोली चलाना सीखा। तीनों शूटरों में गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप अभी पुलिस की हिरासत में हैं, जबकि तीसरा आरोपी शिवकुमार गौतम अभी फरार है। कश्यप और सिंह ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि गौतम मुख्य शूटर था क्योंकि उसे पहले से बंदूक चलानी आती थी और बहराइच में कई बार गोलीबारी की थी। गौतम दोनों को ट्रेनिंग दे रहा था।
क्या है बाबा सिद्दीकी की हत्या का मामला?
सिद्दीकी शनिवार 12 अक्टूबर की रात निर्मल नगर इलाके में स्थित अपने कार्यालय से बेटे जीशान के कार्यालय के लिए रवाना हो रहे थे। उनके कार में बैठने के साथ ही आस-पास पटाखे फटने का शोर होने लग गया। तभी बाइक सवार 3 नकाबपोश हमलावरों ने उन पर कई राउंड गोलियां चलाई। सिद्दीकी के पेट और सीने में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वह नहीं बचे। हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने ली है।