Page Loader
NCP प्रमुख शरद पवार को जान से मारने की धमकी, बिहार से आरोपी गिरफ्तार
शरद पवार को मिली जान से मारने की धमकी (तस्वीरः ट्विटर/@pawarspeaks)

NCP प्रमुख शरद पवार को जान से मारने की धमकी, बिहार से आरोपी गिरफ्तार

लेखन गजेंद्र
Dec 13, 2022
04:40 pm

क्या है खबर?

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। हालांकि, इस बार पुलिस ने आरोपी को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई पुलिस टीम पटना से 48 वर्षीय एन सोनी को गिरफ्तार कर ले आई है। सोनी 3-4 माह से पवार के बंगले 'Siver Oak' में फोन कर धमकी दे रहा था। वह बंगले पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को फोन पर कहता था कि "मुंबई आके देसी कट्टे से उड़ा दूंगा।"

चुनौती

फोन कर आरोपी को समझा चुकी थी पुलिस

पुलिस ने बताया कि आरोपी का नंबर ट्रेस कर उसे समझाया जा चुका था। उसने ऐसा न करने की बात कही थी, लेकिन फिर भी उसने धमकी देना जारी रखा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 294 (सार्वजनिक स्थान पर अश्लील शब्दों का इस्तेमाल) और 506 (2) (आपराधिक धमकी) का मामला दर्ज किया है। बता दें कि मुंबई में पिछले दिनों अभिनेता अनुपम खेर, सलमान खान और अक्षय कुमार की सुरक्षा धमकी मिलने के बाद बढ़ाई गई थी।