नौसेना प्रमुख बोले- समुद्री रास्तों से भारत में हमला करने की फिराक में आतंकी
क्या है खबर?
पुलवामा हमले के लगभग 20 दिन बाद भारतीय नौसेना के प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने कहा कि आतंकी समुद्र के रास्ते भारत में हमला करने की फिराक में है।
दिल्ली में इंडो-पैसिफिक रीजनल डायलॉग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे पास रिपोर्ट्स हैं कि आतंकियों को समुद्री रास्ते से हमला करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
एडमिरल लांबा ने कहा कि इंडो-पैसिफिक क्षेत्र अब बड़े आतंकी खतरों का सामना कर रहा है।
ट्विटर पोस्ट
'भारत के सामने गंभीर खतरा'
Naval Chief Sunil Lanba: India however faces a far more serious version of this state-sponsored terrorism. We have all witnessed the horrific scale of extremists attack on Indian state of JK, just 3 weeks ago. pic.twitter.com/SQ4ktdiRz6
— ANI (@ANI) March 5, 2019
पुलवामा हमला
पुलवामा हमले पर कही यह बात
अपने संबोधन में एडमिरल लांबा ने पुलवामा हमले का भी जिक्र किया।
पाकिस्तान का नाम लिये बिना उन्होंने कहा, "भारत एक गंभीर किस्म के आतंकवाद का सामना कर रहा है। तीन सप्ताह पहले जम्मू-कश्मीर में एक भयानक हमला देखा है। यह एक राज्य द्वारा सहायता प्राप्त कट्टरपंथ है जो भारत को अस्थिर करने का प्रयास कर रहा है।"
उन्होंने कहा कि इंडो-पैसिफिक इलाके ने आतंकवाद के कई रूप देखे हैं। कुछ ही देश इसकी जद में आने से बचे हैं।
जानकारी
'दुनिया के लिए बड़ा खतरा आतंकवाद'
लांबा ने कहा कि पिछले कुछ समय में दुनियाभर में आतंकी संगठन बने हैं। किसी भी तरह का आतंकवाद भविष्य में दुनिया के लिए खतरा बन सकता है। उन्होंने कहा कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियां इस खतरे से लड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
अलर्ट
एयर स्ट्राइक के बाद पश्चिमी नौसेना हाई अलर्ट पर
पुलवामा हमले के बाद भारत ने कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी।
इसके बाद दोनों देशों के बीच आई तनातनी को ध्यान में रखते हुए पश्चिमी नौसेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया था कि पश्चिमी नौसेना कमान 24 घंटे हाई अलर्ट पर रहती है।
अब यह पाकिस्तान में हवाई हमलों के मद्देनजर अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
दावा
पाकिस्तान का दावा- भारतीय पनडुब्बी उनकी सीमा में घुसी
भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तनातनी के बीच पाकिस्तानी नौसेना ने दावा किया कि भारतीय पनडुब्बी उसके जलक्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रही थी, जिसे नाकाम कर दिया गया।
पाकिस्तानी नौसेना के प्रवक्ता ने दावा किया कि 2016 के बाद यह दूसरी घटना है जब भारतीय पनडुब्बी ने पाकिस्तान के जल क्षेत्र में घुसने की कोशिश की।
भारत ने पाकिस्तान पर फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान पुराना वीडियो नया बताकर शेयर कर रहा है।
ट्विटर पोस्ट
पाकिस्तान की तरफ से जारी की गई फुटेज
🇵🇰Navy releases footage to local media claiming it has 'detected' @IndianNavy submarine INS Kalvari. No word from 🇮🇳navy yet, but if video/coordinates are authentic, then Indian Navy likely *wants* Pak to know that 🇮🇳attack submarine/s are lurking 200 km from Karachi. pic.twitter.com/JKHGYhF22N
— Shiv Aroor (@ShivAroor) March 5, 2019