Page Loader
महाराष्ट्र: नवी मुंबई में प्रदर्शनकारी ट्रक चालकों ने पुलिसकर्मी को दौड़ाकर पीटा, देखें वीडियो
महाराष्ट्र नवी मुंबई में ट्रक चालकों ने पुलिसकर्मी को दौड़ाकर पीटा

महाराष्ट्र: नवी मुंबई में प्रदर्शनकारी ट्रक चालकों ने पुलिसकर्मी को दौड़ाकर पीटा, देखें वीडियो

लेखन गजेंद्र
Jan 01, 2024
07:09 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे ट्रक चालकों ने एक पुलिसकर्मी को घेर लिया और उसे दौड़ाकर पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मी लाठी हाथ में लेकर प्रदर्शनकारियों को डरा रहा है, तभी अन्य प्रदर्शनकारी उसे डंडे से पीटने लगते हैं और दौड़ा देते हैं। इस दौरान ट्रक चालक "मारो-मारो" कहकर चिल्ला रहे हैं और पुलिसकर्मी का पीछा कर रहे हैं।

विवाद

पुलिसकर्मी ने की थी जाम खुलवाने की कोशिश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रक चालकों ने कानून के विरोध में JNPT रोड पर जाम लगा दिया था, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा था। इसे खुलवाने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची थी। तभी प्रदर्शन कर रहे कुछ ट्रक चालकों से पुलिसकर्मी की बहस हो गई और वे सभी उग्र हो गए। वीडियो में प्रदर्शनकारी पुलिस को दौड़ाते हुए कह रहे हैं, "ड्राइवर को मारेगा?" बता दें कि महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में ट्रक और बस चालक हड़ताल पर हैं।

ट्विटर पोस्ट

ट्रक चालकों ने पुलिसकर्मी को पीटा

हड़ताल

केंद्र के किस कानून के विरोध में हैं ट्रक और बस चालक?

केंद्र सरकार ने मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन किया है। इसके तहत हिट-एंड-रन के मामलों में दोषी चालकों की जेल की सजा और जुर्माने की राशि बढ़ाई गई है। इस बदलाव के बाद अब हिट-एंड-रन में वाहन चालक को 10 साल तक की जेल और 7 लाख रुपये तक जुर्माने की सजा हो सकती है। पहले यह 2 साल थी। इसका वाहन चालक और ट्रांसपोर्टर्स विरोध कर रहे हैं और नए कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।