विनेश फोगाट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भावुक संदेश, बोले- चुनौतियों से सामना करना स्वभाव
पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोगाट के लिए एक भावुक संदेश लिखा है। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज की असफलता दुख देती है। काश मैं शब्दों में उस निराशा को व्यक्त कर पाता जो मैं अनुभव कर रहा हूं। साथ ही, मैं जानता हूं कि आप दृढ़ता की प्रतिमूर्ति हैं।'
प्रधानमंत्री बोले- चुनौतियों से सामना करना स्वभाव
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे लिखा, 'चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है। और मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।' बता दें कि फोगाट का वजन 50 किलोग्राम से अधिक होने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित किया गया है। अब वह अंतिम मुकाबले में भाग नहीं ले सकेंगी और उनको कोई पदक भी नहीं मिलेगा।