प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश यात्राओं में भारतीय संस्कृति के अनुभव को साझा किया, देखें वीडियो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन-जिन देशों की यात्रा की, वहां उनका स्वागत कुछ अलग अंदाज में हुआ। इस दौरान भारतीय संस्कृति की झलक पेश की गई और भारतीय गीत-संगीत से ओतप्रोत कार्यक्रम हुए। ऐसे ही कुछ झलकियों को प्रधानमंत्री मोदी ने एक वीडियो के जरिए एक्स पर साझा किया। उन्होंने लिखा, 'भारतीय संस्कृति विश्व स्तर पर गूंजती है! मैं जहां भी जाता हूं, अपने इतिहास और संस्कृति के प्रति अपार उत्साह देखता हूं, जो बेहद खुशी की बात है।'
वीडियो में क्या है?
वीडियो में विश्व में भारतीय संस्कृति को दिखाया गया है। इसमें ऑस्ट्रिया दौरे के दौरान वहां के दल द्वारा 'वंदे मातरम' की प्रस्तुति, पोलैंड और रूस में गरबा नृत्य, कजान में ढोलिडा, भूटान में डांडिया रास हुआ था। वीडियो में भूटान के स्थानीय कलाकारों द्वारा गुजराती गीत 'अमे राजी मोदीजी ना राज मारे' पर नृत्य प्रस्तुति की झलक भी साझा की गई है। खास बात है कि सभी देशों में यह प्रस्तुति वहां के स्थानीय कलाकारों ने ही दी है।