
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे वाराणसी, हवाई अड्डे पर उतरते ही छात्रा रेप कांड की जानकारी ली
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच गए। यहां पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले पिछले दिनों शहर में 23 युवकों द्वारा एक छात्रा से रेप की घटना की जानकारी ली।
प्रधानमंत्री मोदी ने हवाई अड्डे पर वाराणसी के पुलिस आयुक्त, मंडलायुक्त और जिला मजिस्ट्रेट से मामले पर पूछताछ के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है।
साथ ही आगे ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित योजना बनाने के निर्देश दिए।
कांड
क्या है रेप कांड, जिससे मोदी दिखे चिंतित
पिछले दिनों वाराणसी के लालपुर क्षेत्र में एक मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी स्नातक में पढ़ने वाली बेटी के साथ 23 युवकों ने रेप किया और 7 दिन तक होटल में बंधक बनाकर रखा।
मां का आरोप है कि 23 युवकों ने उनकी बेटी के साथ 29 मार्च से 4 अप्रैल तक रेप किया था।
पुलिस ने मामले में 12 नामजद और 11 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और कुछ को गिरफ्तार किया है।
दौरा
50वीं बार वाराणसी पहुंचे हैं मोदी
प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से तीसरी बार सांसद बनने के बाद 50वीं बार अपने क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। मोदी 2014 में पहली बार यहां से सांसद बने थे।
मोदी अपने दौरे के तहत सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के मेहंदीगंज पहुंचेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
इस दौरान वे पूर्वांचल को कुल 3,884.18 करोड़ रुपये की सौगात देंगे। इसमें 19 परियोजनाओं का वे लोकार्पण करेंगे और 25 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।