अमेरिका में फिलिस्तीन के राष्ट्रपति से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की द्विपक्षीय मुलाकात, गाजा युद्ध पर चर्चा
अमेरिका के 3 दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इजरायल के कट्टर दुश्मन फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात हुई। लोटे न्यूयॉर्क पैलेस होटल में दोनों पक्षों के बीच हुई द्विपक्षीय मुलाकात में प्रधानमंत्री ने फिलिस्तीन के प्रति निरंतर समर्थन की पुष्टि की और गाजा में मानवीय स्थिति पर चिंता जताई। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि बैठक में क्षेत्र में शांति-स्थिरता की शीघ्र बहाली के लिए समर्थन को दोहराया और दीर्घकालिक मित्रता को मजबूत पर जोर दिया।
मोदी ने महमूद अब्बास को लगाया गले
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति अब्बास को गले लगाया। इसका वीडियो समाचार एजेंसी ANI ने जारी किया है। विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि केवल 2 राष्ट्र समाधान ही क्षेत्र में स्थायी शांति और स्थिरता प्रदान कर सकता है। उन्होंने याद दिलाया कि भारत फिलिस्तीन को मान्यता देने वाले पहले देशों में था, उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में फिलिस्तीन की सदस्यता के लिए भारत के निरंतर समर्थन से अवगत कराया।
प्रधानमंत्री मोदी ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति से मुलाकात की
इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहा है युद्ध
7 अक्टूबर, 2023 को फिलिस्तीन के सशस्र समूह हमास ने इजरायल पर अचानक हमला कर, सैंकड़ों लोगों को बंधक बना लिया था। इसके बाद से इजरालय और हमास के बीच युद्ध जारी है, जिसमें बच्चों और महिलाओं समेत हजारों लोगों की जान जा चुकी है।