Page Loader
अपनी शादी में ऑटोमैटिक राइफल के साथ नजर आए नागा विद्रोही नेता के बेटा-बहु, मची खलबली

अपनी शादी में ऑटोमैटिक राइफल के साथ नजर आए नागा विद्रोही नेता के बेटा-बहु, मची खलबली

Nov 12, 2019
12:28 pm

क्या है खबर?

नागालैंड के एक विद्रोही नेता की बेटे की शादी की तस्वीर चर्चा विषय बनी हुई है। इस तस्वीर में दूल्हा और दुल्हन दोनों ऑटोमैटिक राइफल लिए नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर ऐसे वक्त में सामने आई है जब केंद्र सरकार पूर्वोत्तर में नागा समूहों के साथ शांति समझौता करने की कोशिश कर रही है। नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड- यूनिफिकेशन (NSCN-U) के शीर्ष नेता बोहोतो किबा के बेटे की यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

विवादित तस्वीर

मामले से अनजान बनी हुई है पुलिस

इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन रिसेप्शन पर AK-56 और M16 ऑटोमैटिक राइफल के साथ पोज दे रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, यह रिसेप्शन 9 नवंबर को हुई थी। यहां पहुंचे मेहमान हथियार देखकर हक्के-बक्के रह गए। एक तरफ यह फोटो वायरल हो रही है वहीं पुलिस इस पूरे मामले से अनजान बनी हुई है। नागालैंड पुलिस प्रमुख ने कहा कि उन्होंने यह फोटो नहीं देखी है और उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है।

गठन

2007 में बना था NSCN-U

NSCN-U सात नागा विद्रोही समूहों में से एक है। ये सभी समूह मिलकर नागा नेशनल पॉलिटिकल ग्रुप्स (NNPG) का हिस्सा है जो केंद्र सरकार से शांति समझौते के लिए बातचीत कर रहा है। हालांकि, इसका एक दूसरे विद्रोही समूह के साथ केंद्र सरकार द्वारा तय समझौते की शर्तों को लेकर टकराव रहा है। NSCN-U का गठन 23 नवंबर, 2007 को सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालिम और म्यांमार स्थित सोशलिस्ट काउंसिल और नागलैंड-खापलांग से अंसतुष्ट नेताओं ने किया था।

समझौता

31 अक्टूबर तक नहीं हो पाया समझौता

इससे पहले भी विद्रोही नेता पत्रकारों को गोली मारने की धमकियां देकर चर्चा में आ चुके हैं। दूसरी तरफ केंद्र सरकार 31 अक्टूबर तक अलग झंडे और संविधान को लेकर विवाद को सुलाझाना चाहती थी, लेकिन सभी शेयरधारकों के बीच आम सहमति न बन पाने के चलते इस समझौते पर अंतिम मुहर नहीं लग सकी। हालांकि, इस समझौते को लेकर मणिपुर ने अपनी प्रादेशिक अखंडता के विषय पर चिंता व्यक्त की है।