मुजफ्फरनगर: जीजा ने बैंक से ऋण लेकर दी साली की सुपारी, गैंगरेप के बाद की हत्या
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 21 वर्षीय युवती की गैंगरेप के बाद हत्या करने और सबूत मिटाने के लिए शव को जलाने के मामले का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।
युवती के साथ इस घिनौनी वारदात को उसके खुद के जीजा ने ही अपने 2 दोस्तों के साथ मिलकर अंजाम दिया था।
बड़ी बात यह है कि आरोपी ने दोस्तों को पैसे देने के लिए बैंक से 40,000 रुपये का पर्सनल ऋण लिया था।
प्रकरण
क्या है पूरा मामला?
मुजफ्फरनगर देहात के पुलिस अधीक्षक (SP) आदित्य बंसल ने बताया कि 23 जनवरी को बुढ़ाना थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
इसमें उसने बताया था कि उसकी बेटी को मवाना थाना क्षेत्र के काल गांव निवासी उसका दामाद आशीष अपने साथी शुभम और दीपक के साथ ले गया था। उसके बाद से ही उसकी बेटी लापता है।
SP ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी।
खुलासा
कैसे हुआ वारदात का खुलासा?
SP बंसल ने बताया कि बुढ़ाना थाना प्रभारी आनंददेव मिश्र ने शक के आधार पर आशीष को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की थी। इस पर उसने शनिवार को अपराध स्वीकार कर लिया।
SP ने बताया कि पुलिस ने उसकी निशानदेही पर नानू नहर की पगडंडी पर बांस की झाड़ियों से युवती के जले हुए शव के अवशेष बरामद किए। इनमें मानव खोपडी, अधजले कपडे़, अंगूठी, बालों का क्लेचर, बाल, कंडोम आदि शामिल है।
कारण
आरोपी ने क्यों दिया वारदात को अंजाम?
आरोपी आशीष ने पुलिस को बताया कि उसके 2 साल से अपनी साली से अवैध संबंध थे। वह उसकी हर जरूरत पूरी करता था, लेकिन पिछले काफी समय से साली ने उस पर रुपयों का दबाव बनाना शुरू कर दिया।
ऐसे में उसने अपने दोस्त शुभम और दीपक के साथ उसकी हत्या करने की योजना तैयार कर ली। उसने दोस्तों को वारदात के लिए 30,000 रुपये देने का वादा किया था। इसके लिए उसने बैंक से पर्सनल लोन लिया था।
वारदात
आरोपी ने कैसे दिया वारदात को अंजाम?
SP बंसल ने बताया कि आशीष ने बैंक से लोन लेकर 10,000 रुपये दोस्तों को एडवांस दे दिया और 20,000 रुपये काम होने के बाद देने का वादा किया। योजना के मुताबिक, तीनों युवती को लेकर नानू नहर पहुंच गए। वहां तीनों ने उससे दुष्कर्म किया और फिर चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में सबूत मिटाने के लिए पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।
SP ने बताया कि आरोपी शुभम और दीपक की तलाश जारी है।