ज्ञानवापी मस्जिद के ASI सर्वे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मुस्लिम पक्ष
वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के ASI सर्वे की इजाजत देने वाले इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ मुस्लिम पक्ष सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। अंजुमन इंतजामिया मस्जिद समिति द्वारा दायर याचिका के तहत मामले का उल्लेख वकील निजाम पाशा ने मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ के समक्ष किया और तत्काल सुनवाई की मांग की। उन्होंने ASI को सर्वे न करने का आदेश देने की मांग की। सुप्रीम कोर्ट ने मामले में गौर करने की बात कही है।
कोर्ट में क्या हुआ?
इंडिया टुडे के मुताबिक, वकील ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, "हाई कोर्ट ने आज आदेश पारित किया। हमने आदेश के खिलाफ विशेष अनुमति याचिका (SLP) दायर की है। मैंने एक ईमेल भेजा है (तत्काल सुनवाई की मांग)। उन्हें सर्वेक्षण के साथ आगे नहीं बढ़ने दें।" इसका जवाब देते हुए CJI ने कहा, "मैं तुरंत ईमेल देखूंगा।" वाराणसी कोर्ट ने ASI सर्वे की इजाजत दी थी, जिसे मुस्लिम पुक्ष ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में चुनौती दी, जो आज खारिज हो गई।