राजस्थान और झारखंड में दो हत्याकांड, मारने के बाद आरोपियों ने किए शवों के टुकड़े
राजस्थान और झारखंड में हत्या के बाद शवों को ठिकाने लगाने के लिए उनके कई टुकड़े किये जाने के दो मामले सामने आए हैं। दोनों ही मामलों में स्थानीय पुलिस ने आरोपियों को अपनी हिरासत में ले लिया है। चर्चित श्रद्धा हत्याकांड के बाद से इस तरह के जघन्य हत्या के कई मामले सामने आ चुके हैं। इस मामले के आरोपी आफताब पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या करके उसके शव के 35 टुकड़े कर दिये थे।
जयपुर में आरोपी ने शव के किये 10 टुकड़े
पहला मामला राजस्थान के जयपुर का है। यहां पुलिस ने एक बुजुर्ग महिला (64 वर्षीय) के हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने 11 दिसंबर को इस हत्याकांड को अंजाम देकर लाश को ठिकाने लगाने के मकसद से उसके 10 टुकड़े कर दिये थे। पुलिस ने मुताबिक, 33 वर्षीय आरोपी अनुज शर्मा ने अपनी ताई सरोज शर्मा को मौत के घाट उतारा था। आरोपी ने पूछताछ में अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है।
आरोपी ने मामूली बात पर की हत्या
जयपुर सहायक पुलिस उपायुक्त (DCP) परिश देशमुख ने बताया कि अनुज दिल्ली जाना चाहता था, लेकिन उसकी ताई सरोज ने इससे इनकार कर दिया। ऐसे में आरोपी ने अपनी ताई के सिर पर हथौड़े से वार करते हुए उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने अपना जुर्म छुपाने और शव को काटने के लिए एक मार्बल कटर का प्रयोग किया था। अनुज ने इस हत्याकांड को तब अंजाम दिया, जब परिवार के अन्य सदस्य इंदौर गए हुए थे।
झारखंड में शादी का झांसा देकर महिला की हत्या
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरी निर्मम हत्या की वारदात झारखंड से सामने आई है। यहां संथाली मोमिन टोला क्षेत्र के एक पुराने मकान से एक महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने महिला को शादी का झांसा देकर उसकी हत्या की है। मृतका रुबिका आरोपी दिलदार अंसारी की दूसरी पत्नी थी, जिसकी हत्या करके आरोपी ने शव के 12 टुकड़े कर दिये।
आरोपी ने महिला के शव के किये कई टुकड़े
झारखंड के साहेबगंज SP ने बताया कि यहां आदिवासी समुदाय की एक 22 वर्षीय महिला रूबिका की हत्या की गई है। मौके से शव के 12 हिस्से बरामद हुए हैं और गायब कुछ हिस्सों तलाश जारी है। हत्यारोपी दिलदार अंसारी को पुलिस ने हिरासत में लिया है, मृतक महिला आरोपी की दूसरी पत्नी थी। पुलिस ने बताया कि रूबिका के परिजनों ने पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। जिसके बाद इस हत्याकांड का खुलासा हुआ है।
क्या है श्रद्धा हत्याकांड?
दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। श्रद्धा की हत्या के आरोप उसके लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला पर लगे हैं। जांच में सामने आया है कि आफताब ने शादी का दबाव बनाने पर श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव के 35 टुकड़े कर फ्रीज में रख दिए। पकड़े जाने से बचने के लिए वह इन टुकड़ों को अलग-अलग स्थानों पर फेंकता था।