जम्मू-कश्मीर: सोपोर नगर पालिका कार्यालय पर आतंकी हमला, पार्षद और एक सुरक्षाकर्मी की मौत
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाए के लिए सुरक्षा बलों की ओर से लगातार चलाए जा रहे अभियान के बाद भी आतंकी हमले और गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही है।
सोमवार को भी आतंकियों ने बारामूला जिले के सोपोर इलाके में नगर पालिका कार्यालय पर हमला कर दिया।
इस आतंकवादी हमले में ब्लॉक विकास परिषद (BDC) के एक सदस्य और उनके निजी सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।
प्रकरण
आतंकियों ने बैठक के दौरान किया हमला
सोपोर पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर को नगर पालिका कार्यालय में पार्षदों की बैठक चल रही थी। उसी दौरान आतंकियों ने कार्यालय पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
इसमें BDC सदस्य रियाज अहमद, उनके सुरक्षाकर्मी शफात अहमद और पार्षद शम्स-उद-दीन पीर गोली लगने से घायल हो गए।
सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां पार्षद रियाज अहमद और सुरक्षाकर्मी शफात अहमद को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य पार्षद का उपचार जारी है।
कार्रवाई
सुरक्षाबलों ने की इलाके की घेराबंदी
पुलिस ने बताया कि हमला करने के बाद आतंकवादी मौके से फरार हो गए। ऐसे में सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है।
घटना के बाद से ही इलाके में ना तो किसी को प्रवेश दिया जा रहा है और ना ही किसी को बाहर आने दिया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि आतंकियों के इलाके में ही किसी स्थानीय निवासी के घर में छिपे होने की आशंका है। घरों की तलाशी ली जा रही है।
निंदा
पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने की घटना की निंदा
इस हमले की पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने ट्वीट किया, 'नगर पालिका कार्यालय पर आतंकी हमले की घटना निंदनीय है। मृतकों के प्रति मेरी संवेदना है और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।'
इसी तरह श्रीनगर मेयर जुनैद अजीम मट्टू ने ट्वीट किया,'सोपोर में नृशंस हमले की कड़ी निंदा करता हूं। इसमें पार्षद और सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई।शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है।'
पुनावृत्ति
सुरक्षाबलों ने शनिवार को शोपियां में मार गिराए थे दो आतंकी
दक्षिण कश्मीर के शोपियां के वनगाम इलाके में शनिवार की रात सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दीन आतंकी इनातुल्ला शेख और लश्कर-ए-तैयबा आतंकी आदिल मलिक को मार गिराया गया।
मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था। आतंकियों के पास से एक अमेरिकी M-4 राइफल बरामद हुई थी। घायल जवान को एयर लिफ्ट कर श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।