वर्ली BMW हादसाः आरोपी मिहिर शाह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
क्या है खबर?
मुंबई के वर्ली में BMW कार से मछुआरा दंपति को टक्कर मारने के मामले में गिरफ्तार शिवसेना (शिंदे गुट) नेता के आरोपी बेटे मिहिर शाह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
मंगलवार को 7 दिन की पुलिस हिरासत की अवधि खत्म होने के बाद उसे कोर्ट के सामने पेश किया गया था, जहां कोर्ट ने उसे 30 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजा है।
इस दौरान कोर्ट ने पुलिस की हिरासत बढ़ाने की मांग ठुकरा दी।
ट्विटर पोस्ट
30 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया
VIDEO | Mumbai hit-and-run case: Accused Mihir Shah taken out from Sewri court. He has been sent to judicial custody for 14 days, till July 30. pic.twitter.com/aupJQERar9
— Press Trust of India (@PTI_News) July 16, 2024
हिरासत
पुलिस ने मांगी थी और 7 दिन की हिरासत
पुलिस ने कोर्ट को बताया कि आरोपी मिहिर ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि वह किससे मिला था, अपराध के बाद वह कहां-कहां गया था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने नंबर प्लेट फेंक दी और उसने अपने बाल क्यों काटे, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। पुलिस ने कोर्ट से 7 दिन और हिरासत मांगी ताकि उससे गहन पूछताछ की जा सके।
हालांकि, बचाव पक्ष ने इसका विरोध कर न्यायिक हिरासत मांगी थी।
जांच
घटना के 3 दिन तक पुलिस को चकमा देता रहा था मिहिर
पुलिस ने कोर्ट को बताया कि मिहिर ने घटना के बाद 3 दिन तक पुलिस को चकमा दिया और फरार होकर महाराष्ट्र में कई जगह बचकर छिपता रहा।
पुलिस ने बताया कि मिहिर को विरार में एक रिसॉर्ट से गिरफ्तार किया गया था, जहां पहुंचने से पहले उसने नासिक, इगतपुरी, गणेशपुरी और ठाणे की यात्रा की थी। उसने अपने बाल और दाढ़ी कटवाए थे।
मिहिर के दोस्त अवदीप ने जब अपना फोन चालू किया, तब पुलिस मिहिर तक पहुंच पाई।
घटना
क्या है पूरा मामला?
7 जुलाई की सुबह कोलीवाडा निवासी प्रदीप नखवा और उनकी पत्नी कावेरी स्कूटी पर सवार होकर ससून डॉक में मछली खरीदने गए थे।
वापसी मे मिहिर ने तेज रफ्तार BMW कार से उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी थी, जिससे प्रदीप दूर गिरे, लेकिन कावेरी स्कूटी में फंसकर कार के साथ 100 मीटर तक घिसटती चली गई।
मिहिर का पिता जमानत पर हैं, जबकि मिहिर और उनका कार चालक दोनों हिरासत में हैं।