मुंबई: छत्रपति शिवाजी रेलवे टर्मिनस पर 3 दिन से हो रही चोरी, शौचालय का सामान गायब
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) पर पिछले 3 दिनों से चोरों ने उत्पात मचा रखा है। मिड डे के मुताबिक, रेलवे स्टेशन के शौचालय से 1.2 लाख रुपये के नल और पाइप फिटिंग चोरी हुए हैं। रेलवे प्रशासन ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। चोरों ने वातानुकूलित और सार्वजनिक शौचालय से जेट स्प्रे, नल, टॉयलेट सीट कवर, बोतल जाल और स्टॉपकॉक वाल्व चुराया है। जहां चोरी हुई, वहां CCTV कैमरे नहीं लगे थे।
नई सुविधा का प्रचार करने के बाद हुई चोरी
केंद्रीय रेलवे ने 30 जनवरी को एक्स पर नई सुविधाओं को दिखाते हुए एक वीडियो साझा किया था, जिसके बाद चोरी हुई है। केंद्रीय रेलवे ने एक्स पर लिखा था, 'आराम के भविष्य का अनुभव करें! CSMT में नई अत्याधुनिक शौचालय सुविधा आपके स्टेशन के अनुभव को उन्नत बनाएगी।' चोरी 3 फरवरी को ट्रेन चालक और गार्ड के रनिंग रूम के शौचालयों में हुई। बाद में महिला और पुरुष शौचालय में भी चोरी हुई। चोरी का शक कर्मचारियों पर है।